Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों से हारी सरकार, अनशन कर रही 80 छात्राओं का स्‍कूल हुआ अपग्रेड

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 05:22 PM (IST)

    हरियाणा सरकार को बेटियों के आगे झुकना पड़ा है। रेवाड़ी के गोठड़ा की 80 छात्राएं स्‍कूल को अपग्रेड करने के लिए एक हफ्ते से अधिक समय से अनशन कर रही थीं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटियों से हारी सरकार, अनशन कर रही 80 छात्राओं का स्‍कूल हुआ अपग्रेड

    जेएनएन, चंडीगढ़। अाखिर, स्‍कूली छात्राओं के अागे हरियाणा सरकार काे झुकना पड़ा। भीषण गर्मी में एक सप्‍ताह से अधिक समय से अनशन कर रहीं रेवाड़ी जिले के गोठड़ा स्कूल की 80 छात्राओं की जीत हुई है। अब हरियाणा सरकार ने उनकी मांग काे मान लिया है और स्‍कूल को अपग्रेड करने की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने इसके बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस हाई स्‍कूल को शैक्षणिक सत्र 2017-18  से ही सीनियर सेकेंडरी तक क्रमोन्नत कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसक बाद छात्राओं ने अपना अनशन तोड़ दिया। अभिभावकों ने उनको जूस पिलाकर उनका अनशन खत्‍म कराया। स्‍कूल को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी तक करने जानकारी मिलने के बाद छात्राओं और अभिभावकों में खुशी कह लहर दौड़ गई। क्षेत्र के लाेगों ने कहा कि बेटियों का संघर्ष रंग लाया। हमें उन पर गर्व है।

    स्‍कूल को अपग्रेड करने के बाद छात्राओं का अनशन खत्‍म कराते अभिभावक।

    एक सप्‍ताह से रेवाड़ी के गोठड़ा हाई स्‍कूल की 80 छात्राएं कर रही थीं अनशन

    ये छात्राएं स्कूल छात्राओं की भूख हड़ताल को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया लेकिन उनकी मांग सरकार मानने को तैयार नहीं थी। भीषण गर्मी के बीच अनशन कर रहीं छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। बुधवार को तीन छात्राओं को अस्पताल ले जाना पड़ा। अब तक 10 छात्राओं की तबीयत बिगड़ चुकी है।

    अनशन के दौरान हालत बिगड़ने पर एक छात्रा को अस्‍पताल ले जाते लोग।

    दूसरी तरफ, हरियाणा के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने छात्राओं के इस आंदोलन को राजनीति से प्रेरित करार देते रहे। मंत्री का कहना था कि स्कूल अपग्रेडेशन एक प्रक्रिया के तहत होगा। लेकिन जब छात्राओं की आलत बिगड़ने लगी ताे मनोहर सरकार के होश उड़ गए अौर सरकार ने अानन-फानन में स्‍कूल का दर्जा बढ़ाने का एलान कर दिया। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। हरियाणा के शिक्षामंत्री रमाबिलास शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा, हमने स्‍कूल का दर्जा बढ़ा दिया है।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा खुद प्यासा रहकर दिल्ली की बुझा रहा प्यास

    रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहीना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते से अनशन पर थीं। उनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके।

    गोठड़ा टप्पा डहीना स्‍कूल की छात्राएं अनशन पर सात दिनों से अधिक समय से बैठी थीं।

    उनका कहना था कि लड़कियों को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है। यह स्कूल उनके गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है। छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है। गांव के सरपंच सुरेश चौहान का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले शोहदे किस्म के लड़के इतने शातिर हैं कि हेलमेट पहने रखते हैं, जिससे कि उनकी पहचान ना हो सके।

    यह भी पढ़ें: जेबीटी शिक्षकों ने शिक्षा सदन ने घेरा, घंटों कैद रहे अधिकारी व कर्मचारी

    लड़कियों ने अपनी परेशानी घरवालों के साथ ही सरपंच को भी बताई. घरवालों ने तो लड़कियों को यहां तक कह दिया कि स्कूल छोड़ दो। वहीं सरपंच ने मामले को स्थानीय अधिकारियों के सामने उठाया लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार इन लड़कियों ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी।

    ----

    गोठड़ा के हाईस्‍कूल को अपग्रेड करने की जानकारी देेते हुए शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा।

    '' हमने छात्राओं की मांग मान ली है। गोठड़ा के हाईस्‍कूल का दर्जा बढ़ा दिया गया है और य‍ह इसी शैक्षणिक सत्र से लागू हा गया है।

                                                                                                  - रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री, हरियाणा।

    स्‍कूल को अपग्रेड करने के बारे में जारी हरियाणा सरकार का नोटिफिकेशन।