अगर योगी किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं तो कैप्टन क्यों नहीं करते : खैहरा
खैहरा ने कहा कि पंजाब में सरकार बदली है, चुनाव के बाद पगड़ी व पार्टी के झंडे का रंग बदल गया है लेकिन सरकार उसी स्टाइल में काम कर रही है जैसे पहले काम ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व चीफ व्हिप सुखपाल सिंह खैहरा ने चंडीगढ़ में कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बने 50 दिन हो गए हैं और उन्होेंने अपने सूबे का हाल जानने के लिए एक बार भी पंजाब का दौरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि 50 दिनों में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हैं।
कैप्टन मुंबई व दिल्ली जाकर उद्योगपतियों से मिल रहे हैं, लेकिन पंजाब के लिए उनके पास समय नहीं है। खैहरा के मुताबिक पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे सुखबीर सिंह बादल ने भी उद्योगपतियों के साथ मुलाकातें करके काफी कोशिशें की थीं कि पंजाब में निवेश आए, लेकिन चवन्नी नहीं आए। अब उसी राह पर कैप्टन चल रहे हैं। जब तक पंजाब के हालात नहीं सुधरेंगे तब तक कोई भी उद्योगपति पंजाब में क्यों आना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: भगवंत को पंजाब आप का कन्वीनर बनाने का विरोध, कई NRI आए सामने
विधायकों के दबाव में आने लगे कैप्टन
खैहरा ने कहा कि 50 दिनों में कैप्टन ने केवल एक अच्छा काम किया है कि अफसरों को पूरी पावर दी है कि वह स्वतंत्र होकर काम करें। इसे लेकर भी अब कैप्टन विधायकों के दबाव में आने लगे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि यूपी में अगर योगी छोटे किसानों के कर्ज माफ करवा सकते हैं तो पंजाब में कैप्टन क्यों नहीं कर्ज माफ करवा सकते हैं।
नशा खत्म करने की चुनौती दी
खैहरा ने नशे को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि पंजाब की बात तो दूर मैं अपने हलके भुलत्थ के हमीरा, डोगरावाला गांव से नशे का कारोबार खत्म करने की कैप्टन को चुनौती दे रहा हूं। अगर कैप्टन इन दोनों गावों से नशे का कारोबार दूर करवा दें तो मैं मान जाऊंगा कि पंजाब से भी नशे का कारोबार खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए कविता खन्ना का नाम शीर्ष पर
सिर्फ पगड़ी व झंडे का रंग बदला
खैहरा ने कहा कि पंजाब में सरकार बदली है, चुनाव के बाद पगड़ी व पार्टी के झंडे का रंग बदल गया है लेकिन सरकार उसी स्टाइल में काम कर रही है जैसे पहले काम हो रहा था। कैप्टन खुद भी मुख्यमंत्री की तरह नहीं बल्कि मुख्य सचिव की तरह एसी कमरे में बैठकर काम कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।