Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तानी कलाकारों के भारत आने के बारे में सरकार ले फैसला : महेश भट्ट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 06:11 PM (IST)

    जाने-माने फिल्‍म निर्माता व निर्देेशक महेश भट्ट का कहना है पाकिस्‍तानी कलाकाराें के भारत में काम करने या न करनेे के बारे में सरकार को निर्णय लेना चाहिए।

    जेएनएन, मोहाली। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का कहना है कि पाकिस्तान के कलाकारों के भारत आने और यहां काम करने के बारे में केंद्र सरकार को फैसला लेना चाहिए। सरकार जो भी निर्णय लेगी सभी को मंजूर होगा। पाकिस्तान में भारतीय फिल्में दिखाने पर राेक के बारे में उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान काे ही नुकसान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश भट्ट यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने अाए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकारों के हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर जो विवाद हो रहा है और जो बातें की जा रही है, वह भावनाओं के वशीभूत की जा रही है। इस परिपेक्ष्य में केंद्र सरकार को कोई निर्णय लेना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकार भारत में आएं या नहीं आएं इस बारे में फैसला सरकार ही कर सकती है। सरकार का निर्णय ही मान्य होगा।

    पढ़ें : बिग बॉस के घर में आज से दिखेगी पानीपत के हथवाला गांव की कालोज

    महेश भट्ट ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को नहीं दिखाने पर उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान को ही नुकसान है। पाकिस्तान का एग्जीबिशन सेंटर भारत की फिल्मों से ही चलता है। उनका पचास फीसदी रेवेन्यू भारत की फिल्मों से आता है। भट्ट चंडीगढ़ में दिखाए जा रहे नाटक 'द लास्ट सेल्यूट' को भी जमकर तारीफ की।

    महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें याद है कि उनकी 2003 में उनकी फिल्म 'आवारापन' को पाकिस्तान में दिखाए जाने के बाद भारत में बनी फिल्में वहां दिखाने की शुरुआत हुई थी। इसके बाद उनकी आखिरी फिल्म 'राज' दिखाई गई।

    पढ़ें : बलूच महिला प्रोफेसर ने कहा- हमें दरिंदगी से बचाओ, पाक दुनिया के लिए कैंसर

    उन्होंने कहा, 16 साल में जो फिजा बदली वह शायद पचास साल में नहीं बदली थी। दोनों मुल्कों के लोगों ने मिल बैठकर एक नया माहौल तैयार किया था। मेरा मानना दोनों मुल्कों में आक्रोश है तो उसे मिल बैठकर हल करना चाहिए। मेरी पंजाबी फिल्मों भी बेहद दिलचस्पी है। पंजाबी फिल्म 'दुश्मनी' बना रहा हूं और इसकी ज्यादातर शूटिंग चंडीगढ़ में हुई है। फिल्म दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी।

    पढ़ें : युवक रात में दिव्यांग किशोरी के बिस्तर में घुस गया, मां ने देखा तो...