Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में दिखेगी पानीपत की काजोल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 06:11 PM (IST)

    इस बार बिग बॉस में हरियाणा के पानीपत की एक बेटी भी नजर आएगी।हथवाला गांव की काजाेल को बिग बॉस के नॉन सेलेब्रिटी कैटेगरी में चुना गया है। उसकी शो मे एंट्री वाइलड कार्ड के जरिये होगी।

    जागरण संवाददाता, पानीपत :जिले के समालखा क्षेत्र के हथवाला गांव की बेटी काजोल रियलटी शो बिग बॉस-10 में भाग लेगी। काजोल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद बिग बाॅस के घर में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। वह 13 नॉन सेलिब्रिटी कैटेगरी में चुनी गई है। इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। फौजी की यह बेटी आज रात नौ बजे टीवी चैनल कलर्स शुरू होने वाले रिललिटी शो बिग बॉस में जल्द ही दिखेंगी। शो में उसकी एंट्री वाइल्ड कार्ड से होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल का परिवार पानीपत जिले के हथवाला गांव का रहने वाला है। वह काफी समय से मॉडलिंग क्षेत्र में है और मुबंई में रह चुकी हे। एमटीवी के शो में आ चुकी काजोल के पिता अजय त्यागी एयरफोर्स मे विंग कमांडर हैं और फिलहाल दिल्ली के द्वारका में रह रहे हैं।

    पढ़ें : बलूच महिला प्रोफेसर ने कहा- हमें दरिंदगी से बचाओ, पाक दुनिया के लिए कैंसर

    विंग कमांडर अजय त्यागी ने बताया कि नॉन सेलिब्रिटी कैटेगरी के लिए कालाेज ने शो के सिलेक्शन टीम को जून माह में वीडियो भेजा था। अब काजोल का चयन हुआ है। अजय त्यागी ने बताया कि काजोल 12वीं की पढ़ाई दिल्ली में पूरी करके मुंबई शिफ्ट हो गई थी। पहले उसने एयर होस्टेस का कोर्स किया है। बाद में मॉडलिंग मे जाने का फैसला लिया। वह एमटीवी के शो मे आ चुकी है।

    बिग बॉस का घर। इसी में रहेगी काजोल।

    पढ़ें : कुरुक्षेत्र विवि ने शोध चोरी मामले में प्रोफेसर को दी जबरन सेवानिवृत्ति

    उन्होंने बताया कि पिछले सात अक्टूबर से उनकी बेटी से बात नहीं हुई है। ग्रामीणों ने बेटी की इस उपलब्धि बधाई दी। अजय त्यागी ने बताया कि अब उनका परिवार दिल्ली के द्वारका में रहता है। परिवार के कुछ सदस्य हथवाला में रहते है। एयर फोर्स मे ज्वाइन करने के बाद वे दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। बिग बॉस के लिए 50 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, इनमें से काजोल काे चुना गया।

    पढ़ें : युवक रात में दिव्यांग किशोरी के बिस्तर में घुस गया, मां ने देखा तो...

    काजोल के पिता विंग कमांडर अजय त्यागी ने बताया कि काजोल बचपन से ही मेधावी थी और उसने पढ़ाई में भी हमेशा अच्छा ग्रेड हासिल किया। 12वीं में उसने 93 फीसदी अंक हासिल किया। कला और संस्कृति में उसकी बचपन से ही खासी रुचि थी।

    काजोल को फोटाेग्राफी का भी काफी शौक है।

    उन्होंने बताया कि काजोल कई टीवी शोज में भाग ले चुकी है। वह एमटीवी के शो में भाग ले चुकी है और यू ट्यूब पर भी सक्रिय है। काजोल बिग स्विच-4 शो में भी भाग ले चुकी है। उन्होंने बताया कि वह मॉडलिंग के संग बालीवुड फिल्मों में किस्मत आजमाना चाहती है। उसका लक्ष्य और सपना अपने आप को हिंदी फिल्मों में खुद को स्थापित करने का है। पूरा परिवार हर कदम पर उसके साथ है।

    एक टीवी शो के दौरान काजोल।