Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म पीड़िता की कोख से जन्मी नवजात को अपनाने के लिए अमेरिका से आई ई-मेल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 19 Aug 2017 11:23 AM (IST)

    रेप पीड़िता दस वर्षीय पीड़िता की कोख से जन्म लेने वाली बच्ची को अपनाने के लिए लगातार फोन आ रहे हैं। अमेरिका से भी एक व्यक्ति ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है।

    दुष्कर्म पीड़िता की कोख से जन्मी नवजात को अपनाने के लिए अमेरिका से आई ई-मेल

    चंडीगढ़, [डॉ. रविंद्र मलिक]। दस वर्षीय पीड़िता की कोख से जन्म लेने वाली जिस नवजात बच्ची का चेहरा अपनों ने भी देखने से इन्कार कर दिया है, उस बच्ची को गोद लेने के लिए कई परिवार सामने आए हैं। अमेरिका से एक व्यक्ति ने बच्ची को गोद लेने के लिए हॉस्पिटल डायरेक्टर को ईमेल भेजी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को नवजात बच्ची को डॉक्टरों की टीम ने आइसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टरों की टीम लगातार उस पर नजर रख रही है। वहीं दस वर्षीय पीडि़ता का शाम करीब छह बजे अचानक रक्तचाप बढ़ गया। इस पर डॉक्टरों ने उसे आइसीयू में शिफ्ट कर दिया। वहीं बच्ची को गोद लेने के लिए दिल्ली, कोलकाता के साथ-साथ विदेश से भी लोग सामने आए हैं। अमेरिका के एक व्यक्ति ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. एके जनमेजा को शुक्रवार सुबह 11.20 बजे ईमेल कर बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई। 

    यह भी पढ़ें: एसजीपीसी करवाएगी सिख बच्चों को सिविल सेवाओं की तैयारी

    नवजात बच्ची और उसकी मां की हालत पर नजर रख रही मेडिकल कमेटी के हेड प्रोफेसर हरीश दसारी के पास भी कोलकाता से एक व्यक्ति ने ईमेल कर बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। वहीं चंडीगढ़ का भी एक व्यक्ति प्रो. दसारी से मिला और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई।

    नोएडा के इंजीनियर दंपती ने भी गोद लेने की इच्छा जताई

    दैनिक जागरण में समाचार पढ़ने के बाद नोएडा और दिल्ली से भी लगातार बच्ची को गोद लेने के इच्छुक पेरेंट्स की कॉल आ रही हैं। नोएडा से पेशे से इंजीनियर दंपती ने कई बार कॉल कर बच्ची को गोद लेने के बारे में पूछा। दीपक ने कहा कि उनके दो भाइयों की कोई संतान नहीं है, इसलिए वह बच्ची गोद लेना चाहते हैें। दिल्ली निवासी माथुर दंपती ने भी कई फोन कर बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया जानी।

    यह भी पढ़ें: किसान कर्ज माफी पर भ्रम की स्थिति में सरकार, सीएम और मंत्रियों की कथनी में अंतर

    हेल्पलाइन नंबर 181 पर आ रही हैं कॉल

    यूटी के हेल्पलाइन नंबर 181 पर लगातार बच्ची को गोद लेने के  इच्छुक लोगों की कॉल आ रही हैें। दिनभर विभाग के कर्मचारियों ने कॉल रिसीव की और इच्छुक लोगों को जरूरी नियमों की जानकारी दी।

    नवजात और मां दोनों की हालत ठीक है। दोनों के स्वास्थ्य पर मेडिकल कमेटी की टीम लगातार नजर रखे हुए है।

    -डॉ. रवि गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, जीएमसीएच-32।