Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका में राहुल के बयान पर सुखबीर-हरसिमरत की प्रतिक्रिया से भड़की कांग्रेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 09:08 PM (IST)

    राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिये बयान पर अकाली दल की प्रतिक्रिया से कांग्रेस हमलावर है। पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना सा ...और पढ़ें

    अमेरिका में राहुल के बयान पर सुखबीर-हरसिमरत की प्रतिक्रिया से भड़की कांग्रेस

    जेएनएन, चंडीगढ़। वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर अमेरिका में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देने पर कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि पंजाब में आतंकवाद और नशे को बढ़ावा देने के लिए बादल परिवार जिम्मेदार है। अकाली नेताओं ने राहुल पर हमला करके भाजपा की खुशामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायक ओपी सोनी, डॉ. राज कुमार वेरका, सुख सरकारिया, सुखजिंदर सिंह रंधावा ने संयुक्त बयान में कहा कि पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान भी बादलों ने 1984 के दंगों का मुद्दा उठाने की कोशिश की थी। जिसे पंजाबियों ने पूरी तरह रद कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर मुहर, प्रद्युम्न मामले की सीबीआइ जांच को तैयार

    कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि 1984 के दंगों के मामलों पर लोगों को गुमराह करने मे नाकाम रहने के बावजूद अकाली-भाजपा मुसीबत में फंसते वक्त यह मुद्दा फिर उठाने की नाकाम कोशिश करते हैं। अब इन्होंने राहुल गांधी के जबरदस्त भाषण को काटने के लिए दोबारा इस मुद्दे का सहारा लेने का असफल प्रयास किया। जब आंतकवाद चरम था, तो सुखबीर को भेजा अमेरिका गया। 

    पंजाब कांग्रेस ने कहा कि वास्तविक तथ्य यह है कि अकाली स्वयं ऑपरेशन ब्लू स्टार के संबंध में आंतकवादी खून-खराबे के लिए जिम्मेवार हैं। पंजाब के संकट के समय प्रकाश सिंह बादल आंतकवादियों के साथ घी-खिचड़ी थे। असल में प्रकाश सिंह बादल ने स्वयं तो ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान लोगों को बुलाया था पर फौज के हरमंदिर साहिब पहुंचने से पहले ही वह स्वयं ही फरार हो गए थे। 

    यह भी पढ़ें: डेरा चेयरपर्सन विपसना पर कसेगा शिकंजा, प्रबंधन कमेटी के सदस्‍य भी होंगे तलब

    उन्होंने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब में आंतकवाद के चरम के दौरान सुखबीर को अमेरिका भेज दिया। उन्होंने कहा कि सुखबीर को इस समूचेे घटनाक्रम में अपने परिवार और पार्टी की भूमिका का जिक्र किए बिना आंतकवादी हिंसा संबंधी बात करने का कोई अधिकारी नहीं है। यहां बता दें कि सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल ने 1984 के लिए कांग्र्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला था।