कांग्रेस सरकार में खुला कैप्टन के स्विस खातों का राज, हम दोषी कैसे : जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आैर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति र्इरानी रविवार को पंजाब में रहे। जेटली के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह रहे।
जागरण टीम, अमृतसर। पूरे पंजाबी रंग में रंगे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को पंजाब दौरे के दौरान राज्य के लिए कई एलान किए, साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राज्य में बन रहे माहौल के मद्देनजर आक्रामक तेवर भी दिखाए। जेटली ने कैप्टन अमिरंदर सिंह के स्विस खातों के मामले पर कहा कि ये मामला कांग्रेस राज में उजागर हुआ था तो इसमें हमारा दोष कैसे है।
पढ़ें : मोदी के योग कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ तैयार, पूर्वाभ्यास में उमड़े लोग
हमने सिर्फ फाइल मंगवाई है : जेटली
प्रदेश कांग्रस प्रधान व लोकसभा में विपक्ष के उपनेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कैप्टन परिवार के स्विस खातों के मामले में हकीकत यह है कि जब यह मामला सामने आया था तब 2011 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। अब उन्होंने सिर्फ इतना किया है कि मामले की पूरी फाइल मंगवाई है। इसमें वह कैसे दोषी हो गए?
गौरतलब है कि कैप्टन बार-बार स्विस अकाउंट मामले में साजिश रचने का आरोप लगाते रहे हैैं। भगवा पगड़ी बांधे जेटली ने चुटीले अंदाज में कहा कि कैप्टन मुख्यमंत्री बादल की जायदाद आस्ट्रेलिया व अमेरिका में ढूंढ़ते रहे, पर उन्हें कुछ नहीं मिला। हमें बगैर ढूंढ़े इनके परिवार की संपत्ति मिल गई।
पढ़ें : टोपीवाला और कैप्टन कर रहे दुष्प्रचार : सुखबीर बादल
दो साल में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई
मोदी सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्र्रेस के शासनकाल में हर सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। दो वर्षों में सरकारी कामकाज से भ्रष्टाचार शब्द को हटाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि 2018 तक देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
अमृतसर में राज्य के पहले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) के शिलान्यास के अवसर पर उन्होंने कृषि के साथ औद्योगिक विकास पर ध्यान देने पर जोर दिया।
अमृतसर में समागम को मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी, केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, डिप्टी सीएम सुखबीर बादल आदि ने भी संबोधित किया। पंजाब भाजपा के प्रभारी प्रभात झा व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। बठिंडा में भी मुख्यमंत्री व मानव संसाधन मंत्री को छोड़कर सभी उनके साथ रहे।
पढ़ें : पहली जुलाई से रेलवे नहीं देगा ऑनलाइन वेटिंग टिकट
एम्स का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी
जेटली ने बठिंडा में भारत विकास पर्व के तहत भाजपा-शिअद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद अमृतसर पहुंचकर आइआइएम परिसर का शिलान्यास रखा। बठिंडा में उन्होंने एलान किया कि बठिंडा एम्स का सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। अगले आठ-दस दिनों में केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस वर्ष देश के 35 छोटे शहरों से एयरपोर्ट शुरू करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही पंजाब के बङ्क्षठडा व आदमपुर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों को शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा।
पढ़ें : VIDEO-सलवार-कुर्तेे वाली 'छोरी' ने निकाली खली की चेली की 'अकड़'
सरदार अरुण जेटली... पंजाबी वित्त मंत्री !
वित्त मंत्री अरुण जेटली खुद तो पंजाब व पंजाबियत के रंग में रंगे रहे, उन्हें मंचासीन नेताओं ने भी इसी तरह संबोधित किया। भगवा पगड़ी में सजा देख पंजाब भाजपा प्रभारी प्रभात झा ने उन्हें सरदार अरुण जेटली कहा तोकेंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाबी वित्त मंत्री।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।