टोपीवाला और कैप्टन कर रहे दुष्प्रचार : सुखबीर बादल
उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि टोपीवाला (अरविंद केजरीवाल) और कैप्टन अमरिंदर सिंह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पंजाब कर्जदार हो रहा है।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि टोपीवाला (अरविंद केजरीवाल) और कैप्टन अमरिंदर सिंह दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पंजाब कर्जदार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब से ज्यादा हरियाणा, तमिलनाडु और कर्नाटक ने कर्ज ले रखा है। वह यहां आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहेे थे।
पढें : जेटली ने कहा, चोरों के मुख्यमंत्री रहे हैं कैप्टन अमरिंदर
केंद्र सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनवानेे के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बादल ने कहा कि पंजाब के किसानों को मुफ्त बिजली दी जा रही है, जबकि टोपीवाला किसानों को 12 रुपये यूनिट बिजली दे रहा है। उन्होंने कहा कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री थे, तब बिजली के कट लगते थे।
अगले दो महीनोंं में शुरू हो जाएगा बठिंडा से हवाई सफर : बादल
उन्होंने कहा कि पंजाब में जितने भी एयरपोर्ट बने वे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के कार्यकाल में ही बने। अगले दो महीनों में बठिंडा का हवाई अड्डा भी शुरू हो जाएगा। इससे लोगों को दिल्ली तक सिर्फ 2500 रुपये में सफर करने की सुविधा मिलेगी।
पढ़ें : लुधियाना में महिला को गाेमांस बेचते पकड़ा, हिंदू संगठनों का हंगामा
पहले घोटाले होते थे, अब योजनाएं बनती हैंं : सांपला
वहीं, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री विजय सांपला ने कहा कि यूपीए सरकार में हर दो सप्ताह बाद नया घोटाला निकलता था। इससे देश की साख गिरी। अब एनडीए सरकार हर दो सप्ताह में जनकल्याण की योजना लांच करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।