Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसों की पार्टी बन गई है 'आप', सिसोदिया ने कराई मेरी रिकार्डिंग: सुच्चा सिंह

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 09:43 AM (IST)

    स्टिंग आपरेशन में फंसे आप के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि पार्टी के ही कुछ लोगों ने उन्हें फंसाया है, जबकि विरोधी उनका बचाव कर रहे हैं।

    वेब डेस्क, चंडीगढ़। पार्टी फंड के नाम पर रिश्वतखोरी के आरोप में फंसे आम आदमी पार्टी के पंजाब कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरे अपनों ने ही मेरी खिलाफ साजिश रची। पार्टी मुझे फंसा रही है, जबकि विरोधी मेरा बचाव कर रहे हैैं। छोटेपुर ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि उनका स्टिंग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वह पार्टी को काफी आगे तक लेकर आए हैैं। उन्होंने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है। पार्टी ने ढाई साल में कोई पैसा खर्चा करने के लिए नहीं दिया। छोटेपुर ने कहा कि वह पाक साफ हैं। उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। उन्होंने पार्टी नेताओं को चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ सीबीआइ जांच करवा सकते हैं।

    पढ़ें : कैप्टन खुलकर उतरे आप नेता छोटेपुर के पक्ष में, कहा- बाहरी नेताओं ने छोटेपुर को फंसाया

    आम आदमी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र पर दरबार साहिब की तस्वीर छपने के संबंध में छोटेपुर ने कहा कि उन्होंने मामले में पार्टी नेताओं का बचाव किया था। उन्होंने कहा कि जबकि सच्चाई यह है कि चुनाव घोषणा पत्र उन्हें दिखाया ही नहीं गया था। बाद में, केजरीवाल ने उन्हें सिखी के बारे में झूठ बोलने को कहा था।

    छोटेपुर ने बाहर के नेताओं द्वारा पंजाब में दखलंदाजी करने का भी आरोप लगाया। कहा, दुर्गेश पाठक का दखल पंजाब की आप इकाई में बहुत ज्यादा है। हालांकि रुंधे गले से छोटेपुर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है। वह पार्टी कतई नहीं छोड़ेंगे। वह चोर हैं या ईमानदार इसका फैसला जनता करेगी।

    छोटेपुर ने कहा कि वह अपनी बात को पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखना चाहते थे। उन्होंने कई बार केजरीवाल से मिलने के प्रयास किए, लेकिन वह उनसे मिलने को तैयार हैं। यही कारण है कि उन्हें अपनी बात ऱखने के लिए मीडिया के समक्ष आना पड़ा।

    पढ़ें : सुखबीर बादल बोले, आप लुटेरों का टोला, साई सामने आई