Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब को मिली 10 और कंपनियां, मोहाली में 25 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 09:15 PM (IST)

    डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर पंजाब को केंद्र से सुरक्षा बलों की 10 और कंपनियां दी गई है।

    पंजाब को मिली 10 और कंपनियां, मोहाली में 25 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर

    जेएनएन, चंडीगढ़। डेरा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पंजाब में धारा 144 लागू कर दी गई है। हरियाणा के बाद अब पंजाब और चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा मुखी पर सीबीआई कोर्ट के फैसले के चलते पंजाब में 25 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। जबकि चंडीगढ़ में प्रशासक के 24 और 25 अगस्त को स्कूल व कॉलेज बंद रखने के आदेश हैं। बता दें कि पंजाब सीमा को पहले ही सील कर दिया गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मांग के बाद केंद्र ने पंजाब को पैरा मिलट्री फोर्स की 10 और कंपनियां दी है। अब पंजाब में कुल 85 टुकड़ियां तैनात हो गई है।  पंजाब के बठिंडा, मानसा, संगरूर, पटियाला व बरनाला को भी संवेदनशील घोषित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: बाबा समर्थकों से भरी ट्रेनें पहुंच रही चंडीगढ़, स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
     
    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख पैरा मिलट्री फोर्स की 256 कंपनियां मांगी। कैप्टन ने कहा कि पंजाब ज्यादा संवेदनशील राज्य है, इसलिए यहां ज्यादा फोर्स दिया जाए। पंजाब सरकार ने अपने 11,000 पुलिस मुलाजिम को भी सड़कों पर उतरा है। वहीं मोहाली में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 25 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर दी गई है। डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मोहाली में 15 पीसीएस अधिकारी हैं।

    इसके अलावा 10 अतिरिक्त अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर दी गई है। इसके अलावा पुलिस पूरी तरह से किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। सब डिविजन स्तर पर पीस कमेटियों व राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर लोगों के साथ बैठकें कर अमन और शांति बनाए रखने की अपील कर रही हैं। 25 अगस्त को फैसला जो भी आए लेकिन किसी भी सूरत में अमन और शांति भंग नहीं होने दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर

    दो कंपनियां मिली

    उधर, मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि जिले को दो कंपनियां मिली हैं। जिनमें पैरामिलिट्री की एक और एक एसटीएफ शामिल है। जिले का हर एंट्री प्वाइंट सील किया जा चुका है। बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। कर्मियों की छुट्टियां रद की गई है। इसके अलावा जिला पुलिस और पीएपी की भी तैनाती की गई है।

    फिलहाल कोई छुट्टी नहीं : सपरा

    डीसी गुरप्रीत कौर सपरा ने कहा कि प्रशासन की ओर से स्कूलों में किसी तरह की अभी तक कोई छुट्टी घोषित नहीं की गई है। व्हाट्सएप पर लोग अफवाह फैला रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: श्री रामायण की बेअदबी से क्षेत्र में तनाव, पुलिस हिरासत में संदिग्ध

    रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर पैनी निगाह

    पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर पैनी निगाह रखी जा रही है। शहर में धारा 144 लगा दी गई है। जीरकपुर, डेराबस्सी, लालडू, खरड़, कुराली, नयागांव, मुल्लांपुर में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस व प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।