Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री रामायण की बेअदबी से क्षेत्र में तनाव, पुलिस हिरासत में संदिग्ध

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 08:36 PM (IST)

    असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में रखी श्री रामायण की बेअदबी मामला सामने आया है। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    श्री रामायण की बेअदबी से क्षेत्र में तनाव, पुलिस हिरासत में संदिग्ध

    जेएनएन, अमृतसर। वेरका के गांव वल्ला में असामाजिक तत्वों की ओर से भगवान वाल्मीकि मंदिर में रखी गई श्री रामायण की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते एसीपी सिटी-1 चरणजीत सिंह व एसीपी पूर्वी प्रभजोत सिंह विर्क पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिंक विशेषज्ञों की टीम व डाग स्कवॉड को को बुला कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान वाल्मीकि जनशक्ति सेवा सोसायटी के प्रधान तरसेम सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह गत  रात भी मंदिर के मुख्य दरवाजे को ताला लगाकर गए थे। सुबह 4.45 बजे के करीब मंदिर का सेवादार मंगा सिंह मंदिर की सफाई करने आया था उसने देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला गायब था। जब अंदर दाखिल होकर देखा तो बीड़ साहिब में रखी श्री रामायण के अंग फटे हुए थे तथा इधर-उधर बिखरे पड़े थे।

    यह भी पढ़ें: तरनतारन में खुदाई के दौरान मिले 53 बम, दहशत में आए लोग

    मंदिर की गोलक भी टूटी हुई थी, जिसमें रखी करीब 1200 रुपये की राशि गायब थी। घटना की जानकारी तुरंत मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी गई। जानकारी मिलते भगवान वाल्मीकि संघर्ष दल माझा जोन के वाइस इंचार्ज मंजीत सिंह सैनी, महासचिव कुलदीप सिंह व अन्य सदस्यों ने एसीपी सिटी वन को मांगपत्र सौंपा। साथ ही, चेतावनी दी कि यदि दस दिन के भीतर आरोपियों को काबू न किया गया तो वाल्मीकि समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

    संदिग्धों को हिरासत में लिया

    इस संबंध में एसीपी सिटी वन चरणजीत सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा अज्ञात असामाजिक तत्वों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: बाबा समर्थकों से भरी ट्रेनें पहुंच रही चंडीगढ़, स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात