तरनतारन में खुदाई के दौरान मिले 53 बम, दहशत में आए लोग
गांव धूंदा में हर वीरवार को मेला लगता है। मेले की तैयारी को लेकर लोगों के बैठने लिए शैड बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान उन्हें बम मिले।
जेएनएन, तरनतारन। कस्बा श्री गोइंदवाल साहिब के समीप गांव धूंदा में जमीन की खुदाई के दौरान 53 बम मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह बम सेना के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेर कर बम निरोधक दस्ता बुलाया है।
गांव धूंदा में पीर बाबा अनायत अली की दरगाह पर हर वीरवार को मेला लगता है। मेले की तैयारी को लेकर लोगों के बैठने लिए शैड बनाने का काम चल रहा था। इसके तहत किसान दीदार सिंह जमीन की खुदाई करवा रहे थे। अभी खुदाई दो फीट ही हुई थी कि जमीन में लोहे जैसी वस्तु होने का संदेह हुआ। दरगाह के सेवादारों ने खुदाई जारी रखी। इस दौरान जमीन में दबे एक-एक करके 53 बम मिले। यह बम एक ही जगह पर पड़े हुए थे। तत्काल इसकी सूचना सरपंच दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी। जिस जगह से बम बरामद हुए उसके आसपास घनी आबादी है।
बम की सूचना मिलने पर एसएसपी दर्शन सिंह मान मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि यह बम सेना का हो सकता है। फौजी दस्ते को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को इसी क्षेत्र से 28 बम मिले थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि 1965 व 1971 की जंग के दौरान यह क्षेत्र सेना का ठिकाना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।