Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में खुदाई के दौरान मिले 53 बम, दहशत में आए लोग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Aug 2017 08:26 PM (IST)

    गांव धूंदा में हर वीरवार को मेला लगता है। मेले की तैयारी को लेकर लोगों के बैठने लिए शैड बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान उन्हें बम मिले।

    तरनतारन में खुदाई के दौरान मिले 53 बम, दहशत में आए लोग

    जेएनएन, तरनतारन। कस्बा श्री गोइंदवाल साहिब के समीप गांव धूंदा में जमीन की खुदाई के दौरान 53 बम मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह बम सेना के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को घेर कर बम निरोधक दस्ता बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव धूंदा में पीर बाबा अनायत अली की दरगाह पर हर वीरवार को मेला लगता है। मेले की तैयारी को लेकर लोगों के बैठने लिए शैड बनाने का काम चल रहा था। इसके तहत किसान दीदार सिंह जमीन की खुदाई करवा रहे थे। अभी खुदाई दो फीट ही हुई थी कि जमीन में लोहे जैसी वस्तु होने का संदेह हुआ। दरगाह के सेवादारों ने खुदाई जारी रखी। इस दौरान जमीन में दबे एक-एक करके 53 बम मिले। यह बम एक ही जगह पर पड़े हुए थे। तत्काल इसकी सूचना सरपंच दिलबाग सिंह ने पुलिस को दी। जिस जगह से बम बरामद हुए उसके आसपास घनी आबादी है।

    बम की सूचना मिलने पर एसएसपी दर्शन सिंह मान मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि यह बम सेना का हो सकता है। फौजी दस्ते को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को इसी क्षेत्र से 28 बम मिले थे, जिन्हें नष्ट कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि 1965 व 1971 की जंग के दौरान यह क्षेत्र सेना का ठिकाना था।

    यह भी पढ़ें: राम रहीम पर फैसले से पहले दहशत में जी रहे लोग, हाई कोर्ट में याचिका दायर