Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में आप में बगावत, जोनल कार्यालय बंद किया बंद

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 07:47 PM (IST)

    छोटेपुर को कन्वीनर पद से हटाए जाने से खफा बठिंडा जोन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत कर दी है। कहा जब तक छोटेपुर को कन्वीनर नहीं बनाया जाता पार्टी का जोनल कार्यालय बंद रहेगा।

    जेएनएन, बठिंडा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक पद से सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने का विरोध थम नहीं रहा है। छोटेपुर के समर्थन में बठिंडा में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोनल कार्यालय बंद कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक छोटेपुर को दोबारा संयोजक नहीं बनाया जाता वे कार्यालय बंद रखेंगे और दिल्ली के किसी नेता को एंट्री नहीं करने देंगे। आप का जोनल कार्यालय आप के इंडस्ट्रियल और ट्रेड ङ्क्षवग के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह भाईरूपा के भवन में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में सुरजीत सिंह भाईरूपा और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि छोटेपुर को हटाने का फैसला गलत है। साजिश के तहत छोटेपुर पर दो लाख रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगाया गया है। सुरजीत सिंह के अनुसार पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रोमी भाटी व दुर्गेश पाठक के खिलाफ काफी सुबूत हैं।

    पढ़ें : किसी कमेटी को नहीं मानता, कार्रवाई के बाद जांच का दिखावा क्यों : छोटेपुर

    बैसाखी के अवसर पर तलवंडी साबो में कांफ्रेंस की तैयारियों के दौरान मानसा के एक नेता ने दिल्ली की टीम के साथ हुए झगड़े में एक नेता को थप्पड़ मार दिया था। उनके पास वह वीडियो भी था। मामला मीडिया में आ जाएगा, इसलिए थप्पड़ मारने वाले दिल्ली के नेता पर कार्रवाई नहीं की गई। इस दौरान सर्कल इंचार्ज शिवराज सिंह, हरभजन सिंह नागी, किशना सिंह, महेंद्र सिंह सोहल भी उपस्थित थे।

    पढ़ें : जासूसों की पार्टी बन गई है 'आप', सिसोदिया ने कराई मेरी रिकार्डिंग: सुच्चा सिंह

    संजय सिंह ने 50 लाख में बेचा टिकट

    सुरजीत सिंह ने आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने फिल्लौर से आप नेता पवित्तर सिंह से विधानसभा चुनाव की टिकट देने के बदले में 50 लाख रुपये मांगे थे। फिर संजय सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

    पढ़ें : बराड़ थामेंगे आप का दामन, सिद्धू के लिए भी हुआ रास्ता साफ

    तानाशाही करते हैं दिल्ली के नेता

    सुरजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के नेता पंजाब में तानाशाही करते हैं। दिल्ली के पर्यवेक्षकों को वापस बुलाना चाहिए। पंजाब से जुड़े फैसले पंजाबियों को लेने चाहिएं। सुरजीत सिंह ने बताया कि इन दिनों एक चिट्ठी चर्चा में है। इसमें रोमी भाटी, दुर्गेश पाठक और संजय सिंह ने छोटेपुर का स्टिंग करने के लिए रुपये देने की कोशिश की। छोटेपुर ने रुपये लेने से मना किया तो वे उनके पास रुपये रखकर चले गए।

    पढ़ें : कैप्टन खुलकर उतरे आप नेता छोटेपुर के पक्ष में, कहा- बाहरी नेताओं ने छोटेपुर को फंसाया