तोता पोस्ट पर पाकिस्तानी नाव मिलने के बाद सेना व BSF का सर्च आपरेशन
सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाक की हरकतें थम नहीं रहीं। अब रावी दरिया पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है।
अमृतसर (वेब डेस्क)। भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित तोता पोस्ट (बीओपी) के समीप बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव बरामद की है। बीएसएफ ने नाव को कब्जे में ले लिया है। नाव यहां कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। बता दें, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाक नापाक हरकतें करने लगा है।
भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के कारण नाव की बरामदगी को गंभीरता से ले रहे हैं। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है कि कहीं इसमें बैठकर कोई यहां तो नहीं आया और घुसपैठ कर गया। बहरहाल, जांच जारी है। तोता पोस्ट भारत-पाकिस्तान को विभाजित करती रावी नदी के निकट है।
पढ़ें : लुधियाना के पास झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं, कई ट्रेनें रद व कुछ के रूट बदले
यहां भारत-पाकिस्तान से निकलने वाले दो नाले मिलते हैं। यह नाले कभी भारत की ओर तो कभी पाकिस्तान की ओर बहते हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है और कड़ी चौकसी बरती जा रही है। हेलीकाप्टर से निगाह रखी जा रही है। नजदीकी गांव लोपोके में बड़ी संख्या में आर्मी व बीएसएफ के जवान पहुंचे हैं। सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
पढ़ें : पाकिस्तान के अफजल ने लहराया तिरंगा, कहा- बढ़े भारत की शान
बीएसएफ के डीआइजी एएस ओबेराय ने कहा कि जांच जारी है। अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। बताया जा रहा है कि बरामद नाव बहुत पुरानी व जुगाड़ू है। सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ तलाशी अभियान चला रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।