Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झेलम एक्‍सप्रेस के बेपटरी होने से कई ट्रेनें रद, या‍त्री स्‍टेशनों पर फंसे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 12:02 PM (IST)

    झेलम एक्‍सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्‍त होने के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इससे विभिन्‍न स्‍टेशनों पर हजारों यात्री फंस गए हैं।

    चंडीगढ़,[वेब डेस्क]। झेलम एक्सप्रेस के जालंधर और लुधियाना के बीच पटरी से उतर जाने से रेल यातायात बाधित हो गया है। इससे कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी हाे रही है और वे विभिन्न स्टेशनों पर फंस गए हैं। रेलवे ने लंबी दूरी की गाडि़यों के संग कई पैसेंजर ट्रेनों को भी रद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के कारण जिन ट्रेनों को रद किया गया है उनमें 14682 जालंधर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12460 अमृतसर- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर- हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-चंडीगढ़ सुपराफास्ट ट्रेनें प्रमुख हैं। इनके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।

    पढ़ें : लुधियाना के पास झेलम एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतरीं

    कई ट्रेनाें के रूट बदले

    कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है। अमृतसर से चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस जालंधर- बठिंडा-फिरोजपुर रोड से होकर चलेगी। इसके अलावा इन 16318-कटरा से कन्याकुमारी जा रही हिमसागर, 22462-अंडमान से कटरा आ रही अंडमान-कटरा एक्सप्रेस और 16031- कटरा से नई दिल्ली जा रही श्री शक्ति एक्सप्रेस का भी मार्ग बदला गया है।

    आज पूरे दिन अप व डाउन की ट्रेनें चलने की उम्मीद कम है। इससे यात्री परेशान हैं। जालंधर, लुधियाना और अमृतसर स्टेशनों पर भारी संख्या में यात्री फंस गए हैं। ट्रेनों के रद होने से बुकिंग काउंटरों पर रिफंड लेने वालों की भीड़ लगी हुई है।

    अमृतसर रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री।

    सबसे अधिक परेशानी लंबी दूरी के यात्रियों को हाे रही है। वे परिवार सहित स्टेशनों पर फंस गए हैं। हादसे का शिकार हुई झेलम एक्सप्रेस के यात्रियों बेहद परेशान हैं। रेलवे के अलावा हादसा स्थल के आसपास के गांवों के लोग उनके लिए लंगर चला रहे हैं।

    अमृतसर से कई प्रमुख ट्रेनों को रद कर किया गया है। यहां से शताब्दी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, दिल्ली-पठानकोट सुपर फास्ट, जनशताब्दी एक्सप्रेस , अंबाला-अमृतसर पैसेंजर और नंगल डैम एक्सप्रेस ट्रेनाें को रद कर दिया गया है। इससे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है। बच्चों और परिवार के साथ यात्रा के लिए अाए लाेग इससे बेहद परेशान हैं। बाहर से आए लोगों के लिए तो मुसीबत हो गई है।

    जालंधर रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्री।

    यात्रियों ने बताया कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अब क्या करें। उनका कहना है कि रेलवे को यात्रियाें को राहत देने के लिए विशेष ट्रेन चलाना चाहिए। इसके साथ ही नजदीक के यात्री बस स्टैंड की ओर जाते देखे गए। यही हाल जालंधर, लुधियाना, पठानकोट सहित अन्य स्टेशनों पर भी है। इन स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ लगी है। यात्रियाें का कहना है कि रेलवे ठीक से उन्हें हालात के बारे में सूचनाएं व जानकारी नहीं दे रहा है।