Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास कर झींडा ने बनाया जनता अकाली दल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 11 Jun 2017 12:42 PM (IST)

    एचएसजीपीसी प्रमुख जगदीश झींडा ने जनता अकाली दल के गठन की घोषणा की है। झींडा ने कहा कि पार्टी का मुख्यालय दिल्ली में होगा और सब आफिस चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है।

    श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास कर झींडा ने बनाया जनता अकाली दल

    जेएनएन, अमृतसर। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के अध्यक्ष जगदीश झींडा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ श्री अकाल तख्त साहिब पर अरदास कर नई राजनीतिक पार्टी जनता अकाली दल का गठन कर दिया है। झींडा ने इस नई पार्टी के देश और विदेश के यूनिटों के पदाधिकारियों का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में प्रत्येक राजनीतिक गतिविधियों में पूरी सरगर्मी से हिस्सा लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई पार्टी का गठन करने के बाद झींडा ने बताया कि नई पार्टी का गठन श्री अकाल तख्त साहिब से इसलिए किया गया है क्यों कि आज श्री हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व है। झींडा ने कहा कि हम चंडीगढ़ या दिल्ली से भी पार्टी का एलान कर सकते थे, परंतु गुरु साहिब से आशीर्वाद लेकर ही हम राजनीति में आना चाहते हैं। पार्टी का गठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया है। इस में दस देशों और भारत के 11 राज्यों से प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें: राहुल ने श्री दरबार साहिब मेें टेका माथा, ग्रंथी ने नहीं दिया सिरोपा

    झींडा ने कहा कि पार्टी का मुख्यालय दिल्ली में होगा और सब आफिस चंडीगढ़ में स्थापित किया गया है। उनकी पार्टी हमारा गांव हमारा राज, हमारा शहर हमारी सरकार नारे व उद्देश्य पर 21 सूत्रों को आधार बना कर काम करेगी। उनकी पार्टी में सभी धर्मों के लोगों  हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाइयों को बराबर का स्थान दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में अब जुलाई में होगी रेत खदानों की नीलामी

    उन्होंने कहा कि पार्टी हर वर्ष दस जून को करनाल में पार्टी राजनीतिक कांफ्रेस का आयोजन किया करेगी। आज तक देश में जितने भी किसान आंदोलन हुए हैं उनमें मरने वाले किसानों को जनता अकाली दल शहीद का दर्जा देता है। झींडा ने कहा कि वे एक ही पद पर काम करेंगे। इस संबंध में एक अगस्त को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलाएंगे। संगत जिस पद पर काम करने की जिम्मेदारी देगी, उसी पर काम करेंगे।

    यह भी पढ़ें: हरसिमरत की चुनौती, कैप्‍टन अब बादलों को क्‍यों नहीं कर रहे गिरफ्तार