Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरसिमरत की चुनौती, कैप्‍टन अब बादलों को क्‍यों नहीं कर रहे गिरफ्तार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 04:00 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री हर‍सिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर हमले किए। उन्‍होंने कहा, नशे का आरोप लगाने वाले अब हमारे परिवार को गिरफ्तार क्‍यों नहीं कर रहे।

    हरसिमरत की चुनौती, कैप्‍टन अब बादलों को क्‍यों नहीं कर रहे गिरफ्तार

    जेएनएन, बठिंडा। केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की वरिष्‍ठ नेता हर‍सिमरत कौर बादल ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह को निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा, मेरे परिवार पर नशे के आरोप लगाने वाले कैप्टन अमरिंदर अब बादल परिवार को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्‍हाेंने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान भगवंत मान पर भी जमकर हमले किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाली शासन में नशे का आरोप लगाने पर अमरिंदर सिंह हुईं हमलावर

    उन्‍होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अकाली सरकार के समय किकली (बयानबाजी) पाने वाले भगवंत मान की जुबान अब क्यों बंद है। अाखिर अकाली सरकार के समय बेअदबी की घटनाओं मौके फुदकने वाले भगवंत मान अब चुप क्यों है। उन्‍होंने कहा कि आज बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं अौर किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं की जुबान बंद है।

    यह भी पढ़ें: साडा पंजाबी दा दम: ब्रिटेन में जीत पर पंजाब के जालंधर में जश्‍न

    कहा, अकाली शासन में किकली पाने वाले भगवंत मान की जुबान आज क्‍यों है बंद

    उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पर भी जमकर निशाने साधे। उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह बादल परिवार और बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशे को लेकर आराेप लगाते थे और उनको गिरफ्तार करने की बात करते थे। उन्‍होंने चुनौती देते हुए कहा कि अब जब राज्‍य में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की सरकार है तो वह हमारे परिवार को गिरफ्तार क्‍यों नहीं करते।

    यह भी पढ़ें: हकलाने पर कंडक्‍टर ने बीमार युवक को चलती बस से फेंका, हालत गंभीर

    उन्‍होंने क‍हा कि अकाली शासन के दौरान कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह किसानों को लेकर घडि़याली अांसू बहाते थे और उनके आत्‍महत्‍या पर राजनीति करते थे, ले‍किन आज वे इस पर चुप हैं। कैप्‍टन अमरिंदर के 80 दिनों के शासन में 70 किसान खुदकुशी कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: घोटाले की गाज, सुखबीर बादल के दो करीबी अफसर सहित तीन गिरफ्तार