Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने श्री दरबार साहिब मेें टेका माथा, ग्रंथी ने नहीं दिया सिरोपा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jun 2017 07:34 PM (IST)

    कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अचानक अमृतसर पहुंचे। उन्‍होंने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका।

    राहुल ने श्री दरबार साहिब मेें टेका माथा, ग्रंथी ने नहीं दिया सिरोपा

    जेएनएन, अमृतसर। कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी अचानक शनिवार शाम अमृतसर पहुंचे। उन्‍होंने यहां श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और अरदास की। राहुल गांधी को ग्रंथी सिंह ने सिरोपा नहीं पहनाया। यही नहीं, उन्हें बैठने के लिए मुख्य भवन में जगह भी नहीं मिली। इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर कांग्रेस के स्‍थानीय नेताओं ने स्‍वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने विनम्र श्रद्धालु की भांति श्री हरिमंदिर साहिब परिक्रमा के दर्शन किए। इसके बाद वह श्रद्धालुओं की कतार में खड़े हो गए। तकरीबन बीस मिनट लाइन में लगकर मुख्य भवन तक पहुंचे राहुल ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे शीश नवाया। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ताबेयां बैठे ग्रंथी सिंहों ने उन्हें सिरोपाओं का सम्मान नहीं दिया। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु घर आगमन पर  ग्रंथी सिंह ने उन्हें सिरोपा दिया था। इसी प्रकार पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सिरोपाओं की बख्शीश दी गई थी। राहुल गांधी को सिरोपा न देना नई चर्चा को जन्म दे गया है।

    देखें तस्‍वीरें: राहुल गांधी अचानक श्री स्‍वर्ण मंदिर साहिब पहुंचे

    माथा टेकने के बाद राहुल गांधी मुख्य भवन के नजदीक हरकी पौड़ी में ही श्रद्धालुओं के साथ बैठ गए। यहां कुछ पल गुरुबाणी कीर्तन श्रवण किया और कड़ाह प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद वह श्री अकाल तख्त साहिब में चले गए। अकाल तख्त साहिब में भी उन्होंने शीश नवाया।

    बताया जाता है कि उनका यहां आने का पहले कोई कार्यक्रम नहीं था। इस वजह से प्रदेश कांग्रेस का कोई वरिष्‍ठ नेता और राज्‍य सरकार के कोई मंत्री यहां इस मौके पर माैजूद नहीं थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।

    अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी।

    ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब में कांग्रेस को मिली जीत के बाद राहुल गांधी गुरु घर में शुकराने की अरदास करने पहुंचे थे। इससे पूर्व दिसंबर 2016 में विधानसभा चुनाव से पूर्व राहुल गांधी डेरा ब्यास की शरण में आए थे। डेरे में उन्होंने एक रात विश्राम भी किया था।

    अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी।