विवादों में फंसी दोसांझ की फिल्म 'सुपर सिंह', एसजीपीसी ने गठित की जांच कमेटी
फिल्म सुपर सिंह विवादों में फंसती नजर आ रही है। सिख धर्म से संबंधित विवादित दृश्यों का एसजीपीसी ने संज्ञान ले लिए हैं। जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
जेएनएन, अमृतसर। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म सुपर सिंह विवादों में फंसती नजर आ रही है। सिख धर्म से संबंधित विवादित दृश्यों का एसजीपीसी ने संज्ञान ले लिया हैं। एसजीपीसी के अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने एक चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
कमेटी में एसजीपीसी की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य भाई राम सिंह, सदस्य रजिदर सिंह मेहता, उप सचिव सिमरजीत सिंह और धार्मिक परीक्षा के प्रभारी सुखदेव सिंह को शामिल किया गया है। यह कमेटी फिल्म देखने के बाद जल्दी ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू पर मानहानि का केस करेंगे बादल के भाई
प्रो. बडूंगर ने कहा कि फिल्म में सिख धर्म के साथ संबंधित एतराज वाले दृश्य होने संबंधी उनके पास काफी शिकायतें लिखित रूप में पहुंची हैं। शिकायतों में कहा गया कि फिल्म की कहानी जहां सिख फलसफा के खिलाफ बताई जा रही है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब के सबंध में भी मनमर्जी के दृश्य पेश किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि व्यापार और निजी लालच के लिए किसी को भी सिख धर्म के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बता दें, फिल्म में दिलजीत दोसांझ हीरो हैं, जबकि पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।