'आप' ने धार्मिक मर्यादाओं व संसद की गरिमा पर चोट पहुंचाई : सुखबीर
श्री हरिमंदिर साहिब में अपनी पत्नी हरसिमरत कौर के साथ माथा टेकने पहुंचे सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला। जाने उन्होंने क्या कहा ?
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। बादल ने कहा कि 'आप' के नेताओं को न तो धार्मिक मर्यादाओं व परंपराओं पर भरोसा है, न ही लोकतंत्र के मंदिर पर। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने संसद भवन की वीडियो लीक कर लोकतंत्र की अखंडता व विश्वसनीयता को चोट पहुंचाई है।
बादल यहीं नहीं रुके उन्होंने घोषणा पत्र वाले मामले पर भी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया। सुखबीर नेे कहा कि पार्टी नेताओं ने अपने घोषणा पत्र की तुलना श्री गुरु ग्रंथ साहिब से कर सिख मर्यादा व सिद्धांतों के विरुद्ध षड्यंत्र रचा है। सुखबीर बादल अपनी पत्नी हरसिमरत कौर के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकनेे आए थे।
पढ़ें : आप विधायक नरेश यादव को गिरफ्तार करने दिल्ली गई पुलिस, घर से गायब मिले
'संसद की मर्यादा को तोड़ने का कुप्रयास'
सुखबीर ने कहा कि संसद की अपनी मर्यादा है। किसी भी सांसद को ऐसा कुप्रयास नहीं करना चाहिए। यदि शिरोमणि अकाली दल का नेता ऐसा दुस्साहस करता, तो निसंदेह पार्टी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करती।
जबकि अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा 'आप' नेता उसके समर्थन में खड़े हो गए हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि 'आप' ने पंजाब को बदनाम करने में पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं हो पाएगी।
पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर बोले, SYL पर पंजाब के खिलाफ फैसला आया तो छोड़ दूंगा संसद सदस्यता
'डोप टेस्ट से सामने आएगी नशे की सच्चाई'
सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्ती के लिए लगभग सात लाख नौजवानों ने आवेदन किया है। इन सभी नौजवानों का पहले डोप टेस्ट होगा और फिर भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
बादल ने कहा कि डोप टेस्ट के जरिए सच्चाई पूरे देश के सामने लाई जाएगी कि राज्य में कितने प्रतिशत युवा असल में नशे का सेवन करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।