Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी हुई संदीपा की तमन्ना...

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2016 12:41 PM (IST)

    राजश्री बैनर की फिल्म 'इसी लाइफ में' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली संदीपा धर अभी कॉमेडी और थ्रिलर की शूटिंग में बिजी हैं। इसकेअलावा वह एक स्पैनिश फिल्म भी कर रही हैं...

    संदीपा मूल रूप से श्रीनगर (कश्मीर) की हैं। फिल्मों में आने से पहले वह मॉडलिंग करती थीं। तभी उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में ब्रेक मिला और उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन इस फिल्म के बाद अचानक उन्होंने दो साल का ब्रेक ले लिया। वह बताती हैं, 'मैं उस समय इंटरनेशनल म्यूजिकल ड्रामा 'वेस्ट साइड स्टोरी' कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शेक्सपियर के नाटक रोमियो और जूलियट से प्रेरित है। शो करने से मुझे ग्लोबल एक्सपोजर मिला। हमने इसके सौ से ज्यादा शो किए हैं। ड्रामा में ब्रेक के दौरान मैंने 'दबंग 2' की। उसमें मेरा कैमियो था। अगले ब्रेक में 'हीरोपंती' की। लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा था। इसलिए मुझे लगा कि फिल्मों पर फोकस करना चाहिए।

    कॉमेडी की तमन्ना पूरी हुई

    बीते दिनों रिलीज 'ग्लोबल बाबा' में संदीपा एक तेजतर्रार पत्रकार की भूमिका में नजर आई थीं। 'सेवन ऑवर्स टू गो' में उन्होंने पुलिस अधिकारी का रोल प्ले किया। इसमें उन्हें धुआंधार एक्शन करने का भी मौका मिला। उन्होंने वायकॉम 18 के साथ तीन फिल्मों का अनुबंध किया है। पहली फिल्म 'गोलू और पप्पू' है। संदीपा बताती हैं, 'यह कॉमेडी फिल्म है। इसमें कुणाल राय कपूर और वीर दास मेरे को-स्टार हैं। यह अंग्रेजी फिल्म, 'डंप एंड डमर' से प्रेरित है। मैं काफी समय से कॉमेडी करने की इच्छुक थी। इस फिल्म से यह तमन्ना पूरी हो रही है।

    स्पैनिश फिल्म कर रही हूं संदीपा निर्देशक आलेजेंद्रो मेनबर की स्पैनिश फिल्म में काम कर रही हैं। फिल्म 'गुजारिश' उनकी ही फिल्म से प्रेरित थी।

    फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। यह ह्यूमन ड्रामा है। यह फिल्म मुझे अपने म्यूजिकल शो के कारण मिली। बर्सिलोना में हमने अपना शो किया था। वहीं आलेजेंद्रो आए थे। उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मुझे ऑडीशन के लिए बुलाया। उसके बाद मेरा चयन हो गया। आलेजेंद्रो को न कहना जिंदगी की सबसे बड़ी भूल होती। इस फिल्म के लिए मैं स्पैनिश भाषा भी सीख रही हूं।

    नहीं भूलती वो बातें

    'दबंग 2' का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि रही है। इस फिल्म में मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने एक्टिंग का कोई फॉर्मूला कोर्स नहीं किया है। लोगों की सोहबत में ही मैंने एक्टिंग सीखी है। एक वाकया बताती हूं, जो मुझे हमेशा याद रहेगा।

    दरअसल, शूटिंग के पहले दिन मैं बहुत नर्वस थी। मेरा सीन सलमान खान के साथ था। मैं टेंशन में थी कि कहीं अपने डायलॉग ही न भूल जााऊं। ऐसा हुआ तो सलमान मेरे बारे में क्या सोचेंगे? इसी में उलझी हुई मैं एक कॉर्नर में बैठकर अपनी लाइनें याद कर रही थी। सलमान अचानक वहां आए और मेरे पास बैठ गए। वह मुझसे सामान्य बातचीत करने लगे। समसामयिक मुद्दों पर मेरी राय जाननी चाही। तब अहसास नहीं हुआ, लेकिन बाद में समझ आया कि वह हमारे बीच आईस ब्रेक करने आए थे। उसके बाद हमारा सीन एक टेक में हो गया था। इसके बाद मैंने साजिद नाडियावाला की फिल्म 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया।

    READ: जानिये कैसे दीपिका हो गयी थी डिप्रेशन की शिकार

    READ: सैफ ही नही इन अभिनेताओं को भी दिल दे बैठी थी अमृता....