भारत-पाक तनाव कम करने के उपायों का समर्थन करेगा अमेरिका
अमेरिका ने बैंकाक में भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर की बातचीत का स्वागत किया है। साथ ही उसने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और बातचीत के लिए उठाए जाने वाले सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका ने बैंकाक में भारत और पाकिस्तान के एनएसए स्तर की बातचीत का स्वागत किया है। साथ ही उसने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने और बातचीत के लिए उठाए जाने वाले सभी सकारात्मक कदमों का समर्थन करेगा।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार दोनों देशों और क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि रविवार को बैंकाक में हुई इस बातचीत के दौरान भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव भी मौजूद थे।
पढ़ेंः सुषमा से भेंट के पहले शरीफ ने पाक सेना का मन टटोला
अमेरिका ने इससे पहले पेरिस जलवायु सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ की मुलाकात का स्वागत किया था। प्रवक्ता ने इस्लामाबाद में हो रही हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन पर खुशी जाहिर की।
इसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अमेरिका और भाग ले रहे देशों के बीच स्थिर, शांतिपूर्ण और खुशहाल अफगानिस्तान पर चर्चा का अवसर मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।