Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा से भेंट के पहले शरीफ ने पाक सेना का मन टटोला

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 05:26 PM (IST)

    भारत के रास्ते रिश्ते सुधारने की राह पर आगे बढ़ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना हर कदम फूंक-फूक कर रख रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रस्तावित भेंट से पहले मंगलवार को उन्होंने भारत से दोस्ती के बारे में शक्तिशाली सेना का मन टटोला।

    Hero Image

    इस्लामाबाद। भारत के रास्ते रिश्ते सुधारने की राह पर आगे बढ़ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना हर कदम फूंक-फूक कर रख रहे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ प्रस्तावित भेंट से पहले मंगलवार को उन्होंने भारत से दोस्ती के बारे में शक्तिशाली सेना का मन टटोला। सुषमा से मुलाकात के दौरान वार्ता के एजेंडे पर पाक पीएम ने सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से अकेले में काफी देर तक गुफ्तगू की। इस मुद्दे पर उनकी शीर्ष अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई। अफगानिस्तान के मुद्दे पर इस्लामाबाद में हो रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुषमा स्वराज यहां शाम को पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकाक में एनएसए स्तर की वार्ता के बाद सुषमा के साथ इस्लामाबाद में प्रस्तावित बैठक को पाकिस्तान काफी अहमियत दे रहा है। यही कारण है कि नवाज शरीफ ने भारतीय विदेश मंत्री के साथ बातचीत के एजेंडे पर अपने उच्चाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। पाक पीएम के साथ बैठक में सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) लेफ्टीनेंट जनरल (रिटायर्ड) निसार जंजुआ, विदेश सलाहकार सरताज अजीज और वित्त मंत्री इशाक डार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों के अनुसार बैठक में एनएसए ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ बैंकाक में हुई वार्ता का ब्योरा दिया। थाइलैंड की राजधानी में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों के विदेश सचिव भी शामिल हुए थे।

    पढ़ेंः हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद रवाना हुईं सुषमा स्वराज

    कहा जा रहा है कि पाक पीएम की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय बैठक में अफगानिस्तान को लेकर हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के एजेंडे पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद नवाज शरीफ अकेले में सेना प्रमुख से भी मिले। इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी पीएम ने यह जानने की कोशिश की कि सेना किस हद तक भारत के साथ दोस्ती मंजूर करने के पक्ष में है। इस बीच अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू होने का स्वागत किया है।