कश्मीर हिंसा पर US ने पाक को लताड़ा, कहा- ये भारत का आंतरिक मामला
अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।
वाशिंगटन(प्रेट्र)। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत पर भारत की कार्रवाई को गलत बताने वाले पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से झटका लगा है। अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और सभी पक्षों को वानी के मारे जाने के बाद घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए।
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं। हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बात नहीं की है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है।
पढ़ेंः कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों का बुरा हाल, 12 हजार में कमरा व 80 रुपये बोलत पानी
पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने एक बयान जारी किया था, इसमें कहा गया कि वे कश्मीर में बुरहान वानी के मारे जाने से सदमे में हैं। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि वे कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाएगा। ऐसे में अमेरिका के बयान से पाकिस्तान फिर अलग-थलग पड़ता नजर आ रहा है।
भारतीय उच्चायुक्त को किया था तलब
पाकिस्तान ने बुरहान के मारे जाने के बाद भारत के उच्चायुक्त गौतम बांबवाले को भी तलब किया। सोमवार शाम पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारतीय उच्चायुक्त के सामने बुरहान वानी और अन्य आतंकियों के मारे जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की। साथ ही चौधरी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह का नृशंस बल प्रयोग किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।