कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों का बुरा हाल, 12 हजार में कमरा व 80 रुपये बोलत पानी
कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों का बुरा हाल है। वहां स्थानीय हाेटल वाले उन्हें जमकर लूट रहे हैं। होटलों में एक कमरे का एक दिन का किराया 12 हजार रुपये तक वसूला जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रोहतक। कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों की हालत बुरी हो रही है। न ताे वापस आने की हालत है आरैर न आगे जाने की सूरत। ऐस में उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर वहां स्थीनीय लोग उनको जमकर लूट रहे हैं। होटल वाले एक दिन के लिए कमरे का किराया 12 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। पीने के पानी की बोतल उन्हें 80 रुपये में बेची जा रही है।
रोहतक के किलोई के रहने वाले सूरजमल और उनके साथ गए संजय ने फोन पर बताया कि सरकारी टेंट में भी लूट हो रही है। सरकारी किराया 450 रुपये है, लेकिन 2200 से 2500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे वहां से पास में स्थित एक होटल में पहुंचे तो कमरे का किराया 3000 हजार बताया गया। लेकिन जैसे ही एंट्री की तो 12000 हजार रुपये बताया गया और एडवांस में जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि पानी की बोतल 80 रुपये तक मिल रही है।
पढ़ें : गेस्ट टीचर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, हटाने के आदेश पर रोक
 दोनों के मुताबिक हर स्थान पर यात्रियों से ठगी हो रही है। तीन चार दिन से बामुश्किल दो रोटियां मिल पा रही थीं। सोमवार को राहत वाली बात यह रही है कि कई स्थानों पर खाने का बंदोबस्त सेना ने कर दिया। इसलिए सोमवार को शाम खाने का इंतजाम हो गया।
रास्ते में झेला पथराव, शेर का भी करना पड़ा सामना
प्रीतविहार कॉलोनी निवासी व्यवसायी संजय कुमार ङ्क्षसघल ने अपनी पत्नी अंजू को बताया कि यात्रा से लौटते समय मौसम भी खराब हो गया। जंगलों के बीच से गुजरे तो एक शेर भी थोड़ी ही दूरी से गुजरा। हम डरकर चुपचाप अपने स्थान पर ही खड़े हो गए। हालांकि शेर थोड़ी देर बाद लौट गया। वापसी में बीएसएफ के जवान अपनी गाड़ी से लेकर आए। रास्ते में एक-दो स्थानों पर पथराव का भी सामना करना पड़ा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।