उत्तर कोरिया से निपटेगा अमेरिका का 'गोल्फ बॉल' रडार
अमेरिकी सेना ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की परमाणु हमले की धमकी का जवाब देने के लिए कोरियाई समुद्री क्षेत्र में 'गोल्फ बॉल' के आकार का राडार तैनात किया है।
वॉशिंगटन, एजेंसी: अमेरिकी सेना ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की परमाणु हमले की धमकी का जवाब देने के लिए कोरियाई समुद्री क्षेत्र में 'गोल्फ बॉल' के आकार का राडार तैनात किया है। 50 हजार टन वजनी इस राडार सिस्टम का आकार किसी तेल निकालने वाले जहाज जैसा दिखता है।
लेकिन यह किसी भी मिसाइल को पहचानने और फिर उसे ध्वस्त करने के लिए रॉकेट को दिशा देने में सक्षम है। 280 फीट ऊंचा यह राडार इतना शक्तिशाली बताया जाता है कि यह मीलों दूर से गुजरती बेसबॉल जितनी छोटी वस्तु को भी पहचान सकता है। यही नहीं, यह 2000 किमी दूर से दागी गई मिसाइल को भी पहचान सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, वॉशिंगटन ने ए--बैंड राडार को हवाई स्थित पर्ल हार्बर से अज्ञात स्थान पर भेजा है। अमेरिका ने यह कदम उत्तर कोरिया द्वारा पांचवीं परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किए जाने के बाद उठाया है।
आशंका है कि किम जोंग उन के पास अब इतना यूरेनियम है कि उससे अगले तीन महीनों में 20 बम बनाए जा सकते हैं। द सन अखबार के मुताबिक, हवाई के स्थानीय निवासियों ने करीब 6 हजार करो़ड़ रपए (900 मिलियन डॉलर) कीमत के इस राडार को उत्तर कोरिया की तरफ कूच करने के लिए तैयार किए जाते देखा था।
उधर दक्षिण कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि अमेरिका का एक्स--बैंड राडर कोरियाई क्षेत्र में एक महीने के लिए भेजा गया था। अब यह अपने घरेलू बंदरगाह की ओर लौटने को है।
पढ़ें- नासा की नई तकनीक से नहीं होगी विमान उड़ान में देरी
पढ़ें- अमेरिका: साइबर क्राइम के मामले में भारतीय किशोर गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।