Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका: साइबर क्राइम के मामले में भारतीय किशोर गिरफ्तार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 07:33 PM (IST)

    अमेरिका में साइबर अटैक के आरोप में भारतीय मूल के मीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

    सैन फ्रांसिस्को, (पीटीआई)। अमेरिका में साइबर हमले के आरोप में भारतवंशी किशोर को गिरफ्तार किया गया है। साइबर हमले के चलते एरिजोना की आपात सेवा के नंबर पर 100 से अधिक फर्जी कॉल आए थे।

    मैरीकोपा काउंटी शेरिफ ऑफिस के मुताबिक, 18 वर्षीय मीतकुमार हितेशभाई देसाई को 911 सिस्टम पर साइबर हमले के आरोप में मैरीकोपा काउंटी जेल में रखा गया है। उस पर तीन स्तरों पर कंप्यूटर से छेड़छाड़ करने का संदेह है। जांचकर्ताओं को ट्विटर पर पोस्ट एक लिंक से उसके बारे में पता चला था। लिंक 'मीत देसाई' नाम की साइट का था। जांचकर्ता पिछले बुधवार को पूछताछ के लिए देसाई को ले गए थे। हालांकि देसाई ने दावा किया है कि उसका इरादा नुकसान पहुंचाने का नहीं था। खेल-खेल में ऐसा किया था जो गलत हो गया। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसके दोस्त ने बग को लेकर ऑनलाइन संपर्क किया था। उसने फिर बग के साथ खिलवाड़ किया ताकि और पॉप-अप्स जुड़ सकें। लेकिन इससे ई-मेल खुल गए और आइओएस डिवाइस पर ऑटोमैटिक फोन डायल एक्टिवेट हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देसाई ने बताया कि प्रोग्रामिंग, बग और वायरस में उसकी रुचि थी। उसने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल को उसे ऐसे बग और वायरस खोजने का श्रेय देना चाहिए। जांचकर्ताओं ने देसाई के घर से कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जब्त किए हैं। इनकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

    पाक ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर किया बड़ा साइबर हमला, बरतें ये सावधानियां