अहमदिया समुदाय के मुख्यालय में छापेमारी पर अमेरिका चिंतित
वॉशिंगटन ने वहां की नवाज शरीफ सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता और बुनियादी अधिकारों की रक्षा करने की मांग की है।
वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका ने पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के मुख्यालय पर पुलिस की छापेमारी की खबरों को लेकर चिंता जताई है। वाशिंगटन ने वहां की नवाज शरीफ सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता और बुनियादी अधिकारों की रक्षा करने की मांग की है।
विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने बताया, 'हम पंजाब आतंकवाद रोधी पुलिस की अहमदिया समुदाय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय पर छापेमारी की खबरों को लेकर निश्चित रूप से बहुत चिंतित हैं। इस कार्रवाई में साहित्य प्रकाशन करने के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।'
उन्होंने पाकिस्तानी कानूनों पर चिंता जताते हुए कहा, 'शांतिपूर्ण धार्मिक अभिव्यक्तियों (विशेषकर अहमदिया समुदाय) पर प्रतिबंध लगाने वाले इन कानूनों को लेकर हमने अपनी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में चिंता जाहिर की है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय दायित्व के तहत ऐसा कानून असंगत है।
हम पाकिस्तान सरकार से धार्मिक अल्पसंख्यकों समेत सभी समेत पूरी आबादी की स्वतंत्रता और मूलभूत अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध करते हैं।' मीडिया खबरों के मुताबिक, पंजाब के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने प्रांत के राबवा में इस समुदाय के मुख्यालय पर छापेमारी की थी। सीटीडी ने इसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।