Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा ने दिए चुनाव के दौरान हुई हैकिंग की जांच के आदेश

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 04:57 PM (IST)

    अमेरिका में हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में हुए हैंकिंग संबंधित सीआइए की रिपोर्ट के बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने जांच के आदेश दिए हैं।

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हैकरों द्वारा रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में हैकिंग करने की अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता के अनुसार अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर बढ़ी चिंता और उपजे सवालों को लेकर यह फैसला किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने बताया कि राष्ट्रपति ने इसी हफ्ते जांच का यह आदेश दिया है और अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उस पर रिपोर्ट मांगी है। उप प्रवक्ता के अनुसार 2008 में भी इस तरह के आदेश दिए गए थे लेकिन 2012 में ऐसी किसी जांच की जरूरत महसूस नहीं की गई थी। सन 2016 में अमेरिकी चुनाव में रूस की दुर्भावना और साइबर अटैक की बढ़ी घटनाओं को देखते हुए जांच कराए जाने की जरूरत महसूस की गई। उप प्रवक्ता ने कहा कि इस अति संवेदनशील मामले की जांच की रिपोर्ट को जरूरी समझा जाएगा तो सार्वजनिक भी किया जाएगा। हम अपने चुनावों की निष्पक्षता को बनाए रखना चाहते हैं। जांच में संसद और राज्य प्रशासन को भी भरोसे में लिया जाएगा, जो चुनाव प्रक्रिया से जुड़े होते हैं।

    उप प्रवक्ता के अनुसार अमेरिका में आंतरिक मामलों की जांच करने वाली एफबीआइ ने रूस के सत्ता प्रतिष्ठान की अमेरिकी चुनाव प्रभावित करने की मंशा भांपते हुए एक जांच पहले ही शुरू कर रखी है। राष्ट्रपति के ताजा जांच आदेश की नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की सहायक टीम ने निंदा की है। कहा है कि यह जनादेश पर अविश्वास करने जैसा है।

    अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी, हिलेरी और बिल क्लिंटन ने डाले वोट

    अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे बिडेन