Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे बिडेन

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 06:55 PM (IST)

    यदि चुनाव में विजयी होते हैं तो वह अमेरिका में अभी तक के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। तब वह 78 वर्ष के हो चुके होंगे।

    वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि 2020 में राष्ट्रपति पद की दौड़ में वह भी शामिल हो सकते हैं। कैपिटल हिल में एक दिन पहले सोमवार को 74 वर्षीय उपराष्ट्रपति ने संवाददाताओं से कहा कि वह 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यदि चुनाव में विजयी होते हैं तो वह अमेरिका में अभी तक के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। तब वह 78 वर्ष के हो चुके होंगे। बिडेन ने 2015 में राष्ट्रपति चुनाव में नहीं उतरने की घोषणा की थी। संवाददाताओं ने पूछा कि कहीं इस तरह का बयान वह मजाक में तो नहीं दे रहे हैं। थोड़ी देर तक चुप रहने के बाद उन्होंने कहा कि वह किसी भी संभावना से इन्कार नहीं कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लड़ने का वचन नहीं दे रहा हूं। मैं और कुछ भी तय नहीं कर रहा हूं। कई बदलाव आते रहते हैं।'

    पढ़ें- सांस्कृतिक संपत्ति बना भारत में अमेरिकी राजदूत का सरकारी आवास

    पढ़ें- अमेरिका में महिला मुस्लिम पुलिस अफसर को आइएस आतंकी कहा