Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर हमला करने वाले अातंकी पर कार्रवाई नहीं कर रहा पाकः यूएस

    अमेरिका ने भी माना है कि भारत में हमलों को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तय्यबा, जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ पाक कार्रवाई नहीं कर रहा है।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 03 Jun 2016 09:54 PM (IST)

    वाशिंगटन, प्रेट्र। आतंकवाद पर पाकिस्तान का दोहरा मापदंड एक बार दुनिया के सामने आ गया है। अमेरिका ने भी माना है कि भारत में हमलों को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तय्यबा, जमात-उद-दावा जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ पाक कार्रवाई नहीं कर रहा है। अफगानिस्तान में अमेरिकी हितों के लिए खतरनाक अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर भी वह कार्रवाई नहीं कर रहा। इन संगठनों की गतिविधियां खुलेआम जारी है और वे सरेआम चंदा इकट्ठा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः भारत दुनिया के पांच सर्वाधिक आतंक पीड़ित देशों में शामिल

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से आतंकवाद पर जारी की गई सालाना रिपोर्ट में ये बातें कही गई है। इसमें बीते साल पंजाब के गुरदासपुर में हुए हमले, 2008 के मुंबई हमले की सुनवाई की धीमी रफ्तार और हमलों के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को जमानत देने का भी जिक्र है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लश्कर और जमात का नेता हाफिज सईद लगातार सार्वजिनक कार्यक्रमों में मौजूद रहता है। पाकिस्तानी मीडिया इसका कवरेज भी करती हैं, जबकि हाफिज को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है।

    पढ़ेंः भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद पर बड़ा करार

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बल देश में हमलों को अंजाम देने वाले तहरीक-ए-तालिबान जैसे संगठन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। लेकिन, उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई पर उसका ध्यान नहीं है जो पाकिस्तान के बाहर हमलों को अंजाम देते हैं। इनमें लश्कर, जमात, फलाह-ए-इंसानियत फांउडेशन जैसे संगठन शामिल हैं। इन्हें संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। इसके बावजूद ये संगठन नई भर्ती कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर चलाते हैं और रैलियां करते हैं। अपनी गतिविधियों को जारी रखने के लिए आसानी से पैसा जुटाते हैं।

    पढ़ेंः हरियाणा में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में हैं आतंकी!