भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद पर बड़ा करार
आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद महत्वपूर्ण समझौता हुआ है।
नई दिल्ली(जेएनएन)। आतंकवाद से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों, रॉ, आईबी और एफबीआई ने मिलकर इसे तय किया।
भारत के गृह सचिव राजीव महर्षि के अलावा भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके बाद अब दोनों देश मिलकर एक मल्टी एजेंसी सेंटर बनाएंगे।
इसके माध्यम से दोनों ही देश एक दूसरे को आतंकवाद से जुड़ी खुफिया जानकारियां साझा करेंगे। इस समझौते के बाद भारत और अमेरिका के बीच आतंक से लड़ने की कोशिश को मजबूती मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।