Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएन और यूएस ने की गाजा में स्थायी संघर्ष विराम की अपील

    By Edited By:
    Updated: Tue, 29 Jul 2014 08:07 AM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका ने गाजा में 21 दिन से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए बिना शर्त स्थायी संघर्ष विराम की अपील की है। इस बीच सोमवार को यहां अपेक्षाकृत शांति रही। इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमलों में भी कमी आई। इजरायल के एक सैन्य सूत्र ने गाजा में उनके देश की ओर से रोकी गई गोलाबारी क

    गाजा। संयुक्त राष्ट्र व अमेरिका ने गाजा में 21 दिन से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए बिना शर्त स्थायी संघर्ष विराम की अपील की है। इस बीच सोमवार को यहां अपेक्षाकृत शांति रही। इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमलों में भी कमी आई। इजरायल के एक सैन्य सूत्र ने गाजा में उनके देश की ओर से रोकी गई गोलाबारी को बेमियादी बताया है। उन्होंने कहा कि हम अब केवल गाजा से हो रहे रॉकेट हमलों का ही जवाब दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इजरायल और हमास से अपील की कि वे वार्ता के लिए अपनी-अपनी तरफ से तैयारी करें। संयुक्त राष्ट्र ने समझौते के लिए मिस्त्र की मदद भी ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर शीघ्र और बिना शर्त संघर्ष विराम की मांग की।

    इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को गाजा के संघर्ष प्रभावित क्षेत्र के लिए भोजन और दवाओं जैसी अत्यावश्यक मानवीय सहायता के लिए 50 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की। इजरायल ने सोमवार को स्वीकारा कि गुरुवार को उसकी सेना का मोर्टार गाजा में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर गिरा था। सेना के प्रवक्ता ने इसे भूल बताया। मगर उन्होंने दावा किया कि स्कूल खाली था। जबकि इस हमले में 16 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे।

    गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संघर्ष में 1,036 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस संघर्ष में 46 इजरायली भी मारे गए हैं। तीन सप्ताह तक चली लड़ाई के कारण गाजा पट्टी में सोमवार को ईद का अवकाश आंसुओं और उदासी के बीच बीता। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजरायल और फलस्तीन के बीच मानवीय आधार पर शीघ्र और बिना शर्त संघर्ष विराम की अपील की।

    उसकी ओर से दानों पक्षों से ईद के बाद भी संघर्ष विराम को अमल में लाने की अपील की गई है। सुरक्षा परिषद का कहना है कि गाजा में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने दी जानी चाहिए। परिषद की आपात बैठक में ईद के समय और उसके बाद भी संघर्ष विराम संबंधी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन किया गया।

    पढ़ें: ओबामा ने इजरायल से गाजा में तत्काल युद्धविराम करने को कहा

    सैन्य कार्रवाई फिर शुरू, भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत