ओबामा ने इजरायल से गाजा में तत्काल युद्धविराम करने को कहा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को फोन कर गाजा में तत्काल बिना शर्त युद्धविराम लागू करने को कहा है। ओबामा ने हमास द्वारा किए जाने वाले रॉकेट हमले की कड़ी निंदा करते हुए 20 दिनों से जारी युद्ध में बड़ी संख्या में फलीस्तीनी नागरिकों के मारे जाने पर गहरी चिंता जताई है। व्हाइट हा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू को फोन कर गाजा में तत्काल बिना शर्त युद्धविराम लागू करने को कहा है। ओबामा ने हमास द्वारा किए जाने वाले रॉकेट हमले की कड़ी निंदा करते हुए 20 दिनों से जारी युद्ध में बड़ी संख्या में फलीस्तीनी नागरिकों के मारे जाने पर गहरी चिंता जताई है।
व्हाइट हाउस से ओबामा के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि वह इस युद्ध में फलीस्तीनी और इजरायली नागरिकों की हो रही मौत को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में युद्ध को रोकने के लिए तत्काल पहल की जानी चाहिए। इसके साथ ही ओबामा ने वहां शांति स्थापित करने के लिए मिश्र की पहल का भी स्वागत किया।
ओबामा-नेतनयाहू के बीच बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने इजरायल-फलस्तीन के बीच जारी समस्या के स्थाई समाधान पर जोर दिया।
पढ़ें: सैन्य कार्रवाई फिर शुरू, भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।