बच्चों से ओबामा ने कहा, मैं भी चिप्स का दीवाना
अमेरिका के प्रथम परिवार की भोजन संबंधी कमजोरियों का खुलासा करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बच्चों से कहा कि चिप्स और गुआकैमोल (कटे हुए प्याज और मसालों से बना भोजन) देखकर वह खुद पर काबू नहीं रख पाते।
वाशिंगटन। अमेरिका के प्रथम परिवार की भोजन संबंधी कमजोरियों का खुलासा करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बच्चों से कहा कि चिप्स और गुआकैमोल [कटे हुए प्याज और मसालों से बना भोजन] देखकर वह खुद पर काबू नहीं रख पाते।
व्हाइट हाउस में वार्षिक 'किड्स डिनर' के लिए आमंत्रित बच्चों के सामने ओबामा ने कहा, 'देश की प्रथम महिला मिशेल फ्रेंच फ्राइज पसंद करती हैं। उनकी बेटियां मालिया और साशा आइसक्रीम, सुशी और पाइ पसंद करती हैं।
किड्स डिनर में 'हेल्दी लंचटाइम चैलेंज' के विजेता 54 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्वास्थ्यकर भोजन को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाता है। ओबामा ने कहा कि हम अच्छी आदत विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं युवाओं के बारे में एक बात जानता हूं कि उनमें काम करने की आदत है। अन्यथा वे उन चीजों को नहीं कर पाते जो वो कर चुके हैं। वहीं मिशेल ने बच्चों से स्वस्थ रहने संबंधी बातों का प्रचार करने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।