Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकाल के अंतिम दिनों में फिर बोले मून- वार्ता से मतभेद दूर करें भारत-पाक

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 03:01 PM (IST)

    इसी माह के अंत में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद से रिटायर होने वाले बान की मून ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता पर जोर दिया है।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र (पीटीआई)। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में फिर भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता पर जोर दिया है। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव पर चिंता जताते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी देशों को आपसी बातचीत के जरिये अपने मतभेदों का समाधान निकालना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बान की का महासचिव पद पर दस साल का कार्यकाल इस माह के आखिर में पूरा हो जाएगा। उनके उप प्रवक्ता फरहान हक ने पत्रकारों से कहा, महासचिव का रुख एक समान रहा है। पिछले महीने भी हमने नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव पर चिंता जताई थी।

    पढ़ें- भारत ने UNSC से कहा, खतरनाक है तस्करों और आतंकियों की सांठगांठ

    उन्होंने फिर भारत और पाकिस्तान की सरकारों से संयम बरतने के साथ ही बातचीत और शांतिपूर्ण तरीके से आपसी मतभेदों का हल निकालने का आग्रह किया है। उन्होंने यह जवाब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया। पिछले महीने भी बान की ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर खराब होते हालात पर गहरी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने सभी संबद्ध पक्षों से शांति और स्थिरता बहाल करने को प्राथमिकता देने का आह्वान किया था।

    पढ़ें- मानव तस्करी पर लगाम लगाने के लिए काम करें सभी देश : मून