Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानव तस्‍करी पर लगाम लगाने के लिए काम करें सभी देश : मून

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Dec 2016 09:57 AM (IST)

    बान की मून ने सभी देशों से मानव तस्‍करी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करने और इसकी आड़ में कमाई करने वाले आतंकी संगठनों को खत्‍म करने पर जोर दिया है।

    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र (एपी)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सभी देशों से मानव तस्करी के मामलों में तेजी से जांच कराने और इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलोंं में सबसे अधिक पीड़ित महिलाएंं और लड़कियांं ही होती हैं। इनमें से भी अधिकतर वहां से संबंध रखती हैं जहां पर वर्षों से युद्ध छिड़ा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मून ने कहा कि इस्लामिक आतंकी संगठन, बोको हराम और अल शबाब जैसे आतंकी संगठन महिलाओं को सेक्स स्लेव के साथ-साथ मानव ढाल और कमाई की चीज के रूप में इस्तेमाल कर उन पर जुल्म कर रहे हैं। ऐसे क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों का जीवन नरक से भी बदतर हो रहा है।

    सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन पर लगाम लगाने के लिए सभी देशों को एकजुट होकर आतंकी संगठनों के खिलाफ काम करना चाहिए। मून का कहना था कि महिलाओं का उत्पीड़न रोकन के लिए यह बेहद जरूरी है कि इन संगठनों का खात्मा जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यह उनकी फंडिंग का बड़ा जरिया है। इस पर लगाम लगाकर आतंकियों की फंडिंग को रोका जा सकता है।

    'वंंडर वूमेन' के इस्तेमाल पर हो रही UN की जमकर खिंचाई

    गौरतलब है बान की मून का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। इसी दिन मानव तस्करी पर बना ड्राफ्ट में पास किया जाएगा। इस ड्राफ्ट के बनने के बाद मानव तस्करी से लड़ने और अपराधियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

    मून ने कहा, कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थिति चिंताजनक