Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर ने लांच की बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2016 07:07 PM (IST)

    अमेरिका में पहली बार बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा लांच की गई है। ऑनलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी उबर ने पिट्सबर्ग में इसकी शुरुआत की है। यह परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है।

    पिट्सबर्ग, एएफपी/रायटर : अमेरिका में पहली बार बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सेवा लांच की गई है। ऑनलाइन ट्रांसपोर्टेशन कंपनी उबर ने पिट्सबर्ग में इसकी शुरुआत की है। यह परिवहन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर ने परीक्षण के तौर पर चार टैक्सियों को पेंसिल्वेनिया प्रांत के शहर पिट्सबर्ग की सड़कों पर उतारा है। वेब आधारित इन टैक्सियों में लेजर, जीपीएस, थ्रीडी कैमरे और दूसरे सेंसर लगे हुए हैं, लेकिन इनकी ड्राइविंग सीट को कोई संभालने वाला नहीं होगा।

    लेजर की मदद से दूसरी चीजों से समान दूरी बनाए रखने में मदद मिलती है। कंपनी इनके अलावा एक दर्जन और फोर्ड फ्यूजन हाइब्रिड टैक्सियां उतारने की तैयारी में है। उबर ने मंगलवार को पत्रकारों को टैक्सियों की सवारी भी कराई। करीब एक घंटे तक इन टैक्सियों से यात्रा सुरक्षित और बिना किसी समस्या के रही।

    सफर के दौरान वे लाल बत्ती होने पर रुक गई और हरी बत्ती होने पर चलने लगीं। टैक्सियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए आगे वाली सीट पर उबर ड्राइवर और इंजीनियर मौजूद रहे।

    पढ़ें- अब बिना ड्राइवर के चलेगी उबर की कार

    पढ़ें- उबर कैब चालक की मनमानी से परिवार की छूटी ट्रेन

    comedy show banner
    comedy show banner