Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर कैब चालक की मनमानी से परिवार की छूटी ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2016 10:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एप आधारित कैब चालकों की मनमानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा म

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एप आधारित कैब चालकों की मनमानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में उबर कैब चालक की मनमानी से क्रासिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे परिवार की ट्रेन छूट गई। कैब चालक सीधे रास्ते से स्टेशन जाने के बजाए दिल्ली की विभिन्न सड़कों पर कैब घुमाता रहा। समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाने पर मजबूरन परिवार को उसी कैब से वापस क्रॉसिंग रिपब्लिक लौटना पड़ा। लौटने के दौरान भी कैब चालक ने

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद चौरसिया पत्नी, एक बेटी व बेटी के दो बच्चों के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद में रहने वाली दूसरी बेटी के पास आए थे। उन्हें बुधवार शाम सात बजकर पांच मिनट पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से पं बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में टिकट बुक कराई थी। परिवार ने बुधवार पौने पांच बजे क्रासिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए उबर की कैब बुक की।

    क्रॉसिंग रिपब्लिक से पुरानी दिल्ली स्टेशन का सफर करीब एक घंटे का होता है। उबर चालक सोमदत्त परिवार को एनएच 24 होते हुए रिंग रोड, यमुना बाजार से पुरानी दिल्ली न ले जाकर नई दिल्ली इलाके में ले गया। चौरसिया का आरोप है कि वह एप पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए नई दिल्ली के इलाकों में इधर-उधर घुमाने लगा। परिवार उससे ट्रेन छूटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वह एप द्वारा इसी रूट के बारे में बताए जाने की बात कहता रहा। इसके बाद उसने बंगाली मार्केट के दो चक्कर लगा दिए तो परिवार और परेशान हो गया। वे बार-बार चालक को उपयुक्त रूट से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाने की गुजारिश कर रहे थे लेकिन चालक ने एक ना सुनी। इस कारण रास्ते में ही सात बज गए। मजबूरी में उन्होंने चालक को कार वापस क्रॉसिंग रिपब्लिक ले जाने को कहा। इस बार भी चालक सोमदत्त ने सीधे रास्ते एनएच 24 से जाने के बजाए पहले नोएडा ले गया। जाम का बहाना बनाकर वह नोएडा में घुमाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक पहुंचाया। परिवार ने इस संबंध में उबर के कस्टमर केयर पर शिकायत की है।

    comedy show banner
    comedy show banner