विमान को शूट आउट करना उकसावे की सुनियोजित योजना का था हिस्सा-रूसी विदेशमंत्री
रूस के लड़ाकू विमान को तुर्की की तरफ से मारे जाने के बाद जहां एक तरफ रूस के राष्ट्रपति ने ब्लादिमीर पुतिन ने इसे पीठ में खंजर घोंपने वाली कार्रवाई करार दिया तो दूसरी तरफ इस घटना के एक दिन बाद रूस ने तुर्की पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाया है।
क्रेमलिन। रूस के लड़ाकू विमान को तुर्की द्वारा मारे जाने के बाद जहां रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने इसे पीठ में खंजर घोंपने वाली कार्रवाई करार दिया तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना के एक दिन बाद रूस के विदेश मंत्री ने तुर्की पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि आतंकवादियों ने हमले के लिए तुर्की के क्षेत्र का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, लावरोव ने कहा कि जिस लड़ाकू विमान को तुर्की ने मंगलवार को मार गिराया था, वो सुनियोजित उकसावे की योजना का एक हिस्सा था।
ये भी पढ़ेंः विमान मार गिराए जाने पर भड़के पुतिन, ओबामा ने की तुर्की की पैरवी
हालांकि, इस घटना के बाद रूस ने तुर्की से पहले तो किसी तरह की कोई बात से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में तुर्की के विदेशमंत्री ने कहा कि तुर्की और रूस दोनों की तरफ से इस बात पर सहमति बन गई है और दोनों लड़ाकू विमान मार गिराने को लेकर आपस में बातचीत करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।