Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमान मार गिराये जाने पर भड़के पुतिन, ओबामा ने की तुर्की की पैरवी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2015 08:51 AM (IST)

    सीरिया में मास्को की दखल से नाखुश तुर्की ने मंगलवार को सीरिया सीमा के निकट रूस के एक लड़ाकू विमान एसयू-24 को मार गिराया। इस घटना के बाद तुर्की और रूस में तनातनी अपने चरम पर पहुंच गई है। गुस्साए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की को द्विपक्षीय रिश्तों

    अंकारा । सीरिया में मास्को की दखल से नाखुश तुर्की ने मंगलवार को सीरिया सीमा के निकट रूस के एक लड़ाकू विमान एसयू-24 को मार गिराया। इस घटना के बाद तुर्की और रूस में तनातनी अपने चरम पर पहुंच गई है। गुस्साए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की को द्विपक्षीय रिश्तों में गंभीर खामियाजा भुगतने की चेतावनी तक दे डाली। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने तुर्की की पैरवी की है। ओबामा ने कहा कि अन्य देशों की तरह तुर्की को भी अपने एयर स्पेस की रक्षा करने का अधिकार है। यह बात उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ वाशिंगटन में मुलाकात के दौरान कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने बुधवार को प्रस्तावित तुर्की दौरा रद कर दिया। तुर्की के पीएम अहमत दाउतोग्लू ने भी तल्ख लहजे में कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे।' राष्ट्रपति तैय्यप एरदोगन ने भी शीर्ष सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। घटना को लेकर नाटो देशों के राजदूतों ने भी अंकारा में आपात बैठक की। अभी पिछले महीने ही रूस के एक यात्री विमान को सीरिया के सिनाई क्षेत्र में बम से उड़ा दिया गया था। आइएस ने उसे मार गिराने का दावा किया था।

    एक भाग गया दूसरे को एफ-16 से मारा

    तुर्की का आरोप है कि दो रूसी विमान पांच मिनट के अंतराल में तुर्की की हवाई सीमा का करीब दस बार उल्लंघन करते हुए उसके क्षेत्र में घुस आए। कई बार की चेतावनी के बाद एक तो भाग गया, जबकि दो एफ-16 विमानों ने दूसरे का पीछा कर उसे हताय प्रांत के सीमावर्ती यालिडाग जिले के ऊपर मार गिराया। रूस ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि विमान अपनी पूरी उड़ान के दौरान सीरियाई क्षेत्र में ही था। उसका मलबा तुर्की सीमा से चार किलोमीटर अंदर सीरियाई इलाके में गिरा। इस बीच रूस ने सीरिया के लताकिया प्रांत के करीब अपना एक युद्धपोत तैनात करने की घोषणा की है।

    पढ़ेंः तुर्की ने कहा रूसी विमान को उड़ाने से पहले कई बार दी थी चेतावनी

    लताकिया के पहाडि़यों में ही रूसी विमान के गिरे होने की आशंका है। पुतिन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना से सीरिया में रूस का अभियान कमजोर नहीं पड़ेगा। पैराशूट के जरिये विमान से निकले थे पायलटविमान के मार गिराने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें रूसी विमान को आग के गोले में तब्दील होते और उससे पैराशूट के जरिये दो पायलट बाहर निकलते दिख रहे हैं।

    पढ़ेंः रुसी विमान घटना में दो पत्रकार घायल

    तुर्की मीडिया के अनुसार पैराशूट से उतरे एक पायलट को असद विरोधी फौज ने अपने कब्जे में कर लिया। जबकि इस दौरान हुई गोलीबारी में दूसरा मारा गया। विद्रोहियों ने पायलटों को खोज रहे एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराने का भी दावा किया है। सीरियाई न्यूज एजेंसी ने कहा, 'रूसी विमान को मार कर तुर्की ने आतंकवाद के प्रति अपना समर्थन दर्शाया है।'

    पढ़ेंः विमान हमले के दोषियों को सजा देने तक करेंगे आईएस पर हमले

    comedy show banner
    comedy show banner