Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की ने कहा रूसी विमान को उड़ाने से पहले कई बार दी थी चेतावनी

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2015 06:57 PM (IST)

    तुर्की ने आज सीरिया से लगते अपनी सीमा पर रूस के एक मिलिट्री प्लेन को मार गिराया है। तुर्की ने अपने बयान में कहा कि उसने विमान को गिराने से पहले कई बार चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि रूस और अमेरिका तुर्की की सीमाओं के पास से सीरिया और

    इस्तांबुल। आइएस के खिलाफ चल रहा अभियान क्या किसी नए अंतर्राष्ट्रीय तनाव को जन्म दे रहा है क्या ये किसी ऐसे खतरे को न्यौता दे रहा है जिसकी नींव धीरे धीरे तैयार हो रही है। ये ऐसे सवाल हैं जो वैश्विक नेताओं के लिए चिंता की वजह बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की ने सीरिया की सीमा से लगते अपने एयर स्पेस में रूस के एक मिलिट्री प्लेन को मार गिराया है। तुर्की ने अपने बयान में कहा कि उसने विमान को गिराने से पहले कई बार चेतावनी दी थी। हालांकि तुर्की के इस कार्रवाई पर रुस ने कड़ा ऐतराज व्यक्त किया है।बताया जा रहा है कि रूस के लड़ाकू जेट की घटना में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

    तुर्की एयर फोर्स के एक अधिकारी के मुताबिक रशियन मिलिट्री जेट पर हमला करने से पूर्व उसे कई बार चेतावनी दी गई। लेकिन चेतावनी अनसुनी करने के बाद तुर्की एयर फोर्स के एफ-16 फाइटर प्लेन ने उसे मार गिराया। उस प्लेन का मलबा सीरिया और तुर्की की सीमा के पास गिरा। हालांकि दोनों पायलट विमान क्रैश होने से पहले कूद गए थे। बताया जा रहा है कि एक पायलट विद्रोहियों के कब्जे में है। रुस ने इसे गंभीर घटना बताया।

    तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस घटना के बाद तुर्की के प्रधानमंत्री अहमेट देवूटोगलू ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें नाटो और संयुक्त राष्ट्र को सीरियाई बार्डर के पास हुए घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी से अवगत कराने को कहा। घटना के बाद नाटों ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

    अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारों के तुर्की की इस कार्रवाई से राजनीतिक, कूटनीतिक और सामरिक संबंधों में कई बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं।

    तुर्की ने पीठ में छूरा घोपाः पुतिन

    घटना के बाद रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि तुर्की द्वारा लड़ाकू विमान को मार गिराया जाना अातंकवाद का समर्थन करना है। उन्होंने हमारे पीठ में छूरा घोपा है। इससे दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ेगा।

    तुर्की द्वारा मार गिराए गए लड़ाकू जेट के बारे में अब तक मिली जानकारी

    -रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने एसयू -24 लड़ाकू जेट को सीरिया की सीमा के पास तुर्की द्वारा मार गिराने की पुष्टि की।
    -तुर्की ने कहा- विमान अपने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है, लेकिन रूस के इससे इनकार किया।
    -रूस अपनी लड़ाकू विमान पर जमीन पर हमला बता रहा है, जबकि तुर्की इसे हवा में मार गिराने की बात कह रहा है।

    -तुर्की ने कहा लड़ाकू विमान मार गिराने से पहले 10 बार चेतावनी दी गई थी।

    पढ़ें- पेरिस अटैक: बेल्जियम के एक नागरिक को तुर्की ने किया गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner