Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेरिस अटैकः बेल्जियम के एक नागरिक को तुर्की ने किया गिरफ्तार

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2015 03:47 PM (IST)

    बेल्जिम के एक संदिग्ध नागरिक को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी तुर्की में की गई है।

    ब्रसेल्स। बेल्जिम के एक संदिग्ध नागरिक को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी तुर्की में की गई है।

    जबकि, दूसरी तरफ बेल्जियम में आतंकवादी खतरों के मद्देनजर राजधानी ब्रसेल्स में अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है। यहां मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं। प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। टेलीविजन चैनल आरटीबीएफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम में यह पहली बार है जब किसी क्षेत्र में अलर्ट का स्तर बढ़ाकर चार कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका अर्थ यह है कि खतरा "गंभीर और करीब" है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आरटीबीएफ की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि बेल्जियम की खतरा विश्लेषण समन्वय इकाई (ओसीएएम) ने खतरे को देखते हुए विशेष सुरक्षा उपायों और जनता के लिए जारी परामर्श को आवश्यक बताया है। ओसीएएम ने लोगों को भी़डभ़ाड स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही सभी की सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने और अफवाहों का प्रसारण नहीं करने को कहा है।

    ओसीएएम ने पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद ब्रसेल्स से कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को देशभर में तीसरे स्तर का अलर्ट जारी किया था। ओसीएएम के मुताबिक, तीसरे स्तर का अलर्ट पूरे देश में जारी रहेगा, जो खतरे की "आशंका" के मद्देनजर लगाया जाता है।

    देखें- पंजाब में आतंकवादी ताकतें उठाने लगी सिर : गुप्ता

    देखें- धार्मिक आतंकवाद – कैसे निपटें पेरिस जैसे हमलों से

    comedy show banner
    comedy show banner