पेरिस अटैकः बेल्जियम के एक नागरिक को तुर्की ने किया गिरफ्तार
बेल्जिम के एक संदिग्ध नागरिक को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी तुर्की में की गई है।
ब्रसेल्स। बेल्जिम के एक संदिग्ध नागरिक को फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी वारदात के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी तुर्की में की गई है।
जबकि, दूसरी तरफ बेल्जियम में आतंकवादी खतरों के मद्देनजर राजधानी ब्रसेल्स में अलर्ट का स्तर बढ़ा दिया गया है। यहां मेट्रो सेवाओं को बंद कर दिया गया है और लोगों को सलाह दी गई है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं। प्रधानमंत्री चाल्र्स माइकल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। टेलीविजन चैनल आरटीबीएफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम में यह पहली बार है जब किसी क्षेत्र में अलर्ट का स्तर बढ़ाकर चार कर दिया गया है।
इसका अर्थ यह है कि खतरा "गंभीर और करीब" है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आरटीबीएफ की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि बेल्जियम की खतरा विश्लेषण समन्वय इकाई (ओसीएएम) ने खतरे को देखते हुए विशेष सुरक्षा उपायों और जनता के लिए जारी परामर्श को आवश्यक बताया है। ओसीएएम ने लोगों को भी़डभ़ाड स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही सभी की सुरक्षा जांच सुनिश्चित करने और अफवाहों का प्रसारण नहीं करने को कहा है।
ओसीएएम ने पिछले सप्ताह फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद ब्रसेल्स से कई संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को देशभर में तीसरे स्तर का अलर्ट जारी किया था। ओसीएएम के मुताबिक, तीसरे स्तर का अलर्ट पूरे देश में जारी रहेगा, जो खतरे की "आशंका" के मद्देनजर लगाया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।