पंजाब में आतंकवादी ताकतें उठाने लगी सिर : गुप्ता
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पंजाब में आतंकवादी ताकतें फिर से सिर उठाने लगी हैं, यदि उन पर नकेल न स
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पंजाब में आतंकवादी ताकतें फिर से सिर उठाने लगी हैं, यदि उन पर नकेल न सकी गई तो पंजाब में फिर से आतंकवाद अपनी जड़ें मजबूत शुरू कर देगा। हवारा को अकाल तख्त का जत्थेदार नियुक्त करना पंजाब को तोड़ने के साजिश है। प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी अभी से इसे काबू करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
यह चेतावनी शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने दी। वह बृहस्पतिवार को एटीएफआइ सुप्रीमो वीरेश के निवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल में अमृतसर में आयोजित हुए सरबत खालसा के पीछे पकिस्तान के एक आतंकवादी संगठन का हाथ है जिसे देश में बैठे उनके समर्थक हवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी जगतार ¨सह हवारा को अकाल तख्त का जत्थेदार बनाना पंजाब ही नहीं बल्कि देश के लिए घातक साबित होगा। केंद्र सरकार को सचेत होकर इसको लेकर गंभीर होकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा खालिस्तान सर्मिथत लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डालना चाहिए। उन्होंने फ्रंट नेता वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तान व आतंकवादी संगठनों के मिल रही धमकियों पर ¨चता जताई। उन्होंने कहा कि कि इस मामले में शिव सेना के नेता जल्दी ही हरियाणा के राज्यपाल से भी मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।