ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों को धन्यवाद दिया
ट्रंप ने कहा, 'भारतीय समुदाय और ढेर सारे हिंदू यहां मौजूद हैं। हमने हिंदुओं के साथ मिलकर बड़ा काम किया है।' ...और पढ़ें

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जीत में योगदान देने के लिए भारतीय-अमेरिकियों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत 'हिंदुओं' ने सुनिश्चित कराई।
फ्लोरिडा के ओर्लान्डो में आयोजित धन्यवाद रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'भारतीय समुदाय और ढेर सारे हिंदू यहां मौजूद हैं। हमने हिंदुओं के साथ मिलकर बड़ा काम किया है।' राष्ट्रपति चुनाव में गढ़ माने जा रहे फ्लोरिडा से ट्रंप विजेता बनकर उभरे थे।
फ्लोरिडा में भारतीय-अमेरिकियों की अच्छी आबादी है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग आए हुए थे। यह पहला मौका है जब ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकियों और हिंदुओं के योगदान को स्वीकार किया है।
रैली में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों की तरफ इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैं आप लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
चुनाव से दो सप्ताह पहले ट्रंप ने रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन की ओर से आयोजित एक चैरिटी कार्यक्रम में भाग लिया था। यह कार्यक्रम कश्मीर और बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों और सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हिंदुओं की मदद में चंदा जमा करने के लिए आयोजित किया गया था। यह पहला मौका था जब राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी भारतीय-अमेरिकियों के कार्यक्रम में शामिल हुआ था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।