Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को ओबामा से बेहतर नेता बताया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 07:12 PM (IST)

    ट्रंप मीडिया कंपनी एनबीसी के कार्यक्रम कमांडर इन चीफ में पहली बार प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे।

    न्यूयॉर्क। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान राष्ट्रपति बराक ओबामा पर बड़ा हमला बोला। कहा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनसे बेहतर नेता हैं।

    उन्होंने पुतिन के उस प्रस्ताव की प्रशंसा की जिसमें उन्होंने आइएस को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ गठजोड़ करने की आवश्यकता जताई थी।

    ट्रंप मीडिया कंपनी एनबीसी के कार्यक्रम कमांडर इन चीफ में पहली बार प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे। कार्यक्रम में दोनों से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछे गए थे। ट्रंप ने कहा, ओबामा प्रशासन ने अमेरिकी जनरलों को मलबे में तब्दील करके रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह चुनाव जीते तो उच्च पदों पर कार्यरत कई अधिकरियों को हटाएंगे और सेना के पदों को नए सिरे से श्रेणीबद्ध किया जाएगा। ट्रंप ने कहा, ओबामा प्रशासन के इस कृत्य से अमेरिका लज्जित हो रहा है। लेकिन यह भी कहा कि देश की सेना के प्रति उनकी पूरी आस्था है।

    खुफिया एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारियों का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें हैरानी हो रही है कि विशेषज्ञ जो सुझाव दे रहे हैं राष्ट्रपति ओबामा उन्हें मान नहीं रहे हैं। कार्यक्रम में निजी सर्वर से सरकारी ईमेल करने के सवाल पर हिलेरी ने कहा, उनसे यह कार्य हो गया।

    लेकिन बाद में उन्होंने इसकी गंभीरता को समझा। गोपनीय जानकारियों वाले ये ईमेल निजी सर्वर से करने के लिए एफबीआइ के निदेशक जेम्स कोमे ने उन्हें अत्यधिक लापरवाह कहा था। इस प्रकरण की जांच एफबीआइ ने की थी।

    EAS में बोले पीएम मोदी, एशिया की सदी बनाने के लिए आगे आएंं सभी देश

    आईएस को खत्म करने का है प्लान मौजूद, लेकिन अभी नहीं बताउंगा: ट्रंप