Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आईएस को खत्‍म करने का है प्‍लान मौजूद, लेकिन अभी नहीं बताउंगा: ट्रंप

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 02:27 PM (IST)

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पास इस्‍लामिक स्‍टेट का खत्‍म करने का प्‍लान है, लेकिन वह अभी इसको बताकर अपने दुश्‍मन को सतर्क नहीं करना चाहते हैं।

    न्यूयार्क (रॉयटर)। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरे रिपब्लिकन पार्टी की के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके पास आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को जड़ से खत्म करने का प्लान मौजूद है। लेकिन वह इसको अभी नहीं बता सकते हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि यदि वह राष्ट्रपति का चुनाव जीतने में कामयाब रहे तब भी अपने प्लान का पूरी तरह से खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने दुश्मनों को अपने प्लान के लिए किसी भी सूरत से सतर्क नहीं करना चाहते हैं। एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आए तो अमेरिकी सेना को और मजबूत करने का काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने कहा कि आठ नवंबर को होने वाले चुनावों में अगर उनकी जीत होती है तो वह पेंटागन के अधिकारियों से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को 30 दिनों के अंदर खत्म करने की योजना बनाने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर नई विदेश नीति का प्रस्ताव कर रहा हैं जिससे क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के साथ साथ दुनिया में तनाव कम होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह वक्त है कि जब हम अपनी पूर्व में शुरू की गई असफल नीतियों पर पुनर्विचार करें।

    राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही ओबामा के फैसलों को रद्द करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

    उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रपति के अपने प्रतिद्वंदी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन पर निशाना साधते हुये कहा कि हमारे विरोधी काम करने की जगह सिर्फ शोर मच रहे है जिसके कारण दुनिया में अमेरिका की साख खटेगी। उन्होंने ओबामा अरोप लगाया कि वह सेना में जवानों की संख्या पांच लाख चालीस हजार से घटा कर चार लाख पचास हजार करना चाहते हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें