Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रंप ने प्रार्थना के साथ की दिन की शुरुआत

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 06:50 AM (IST)

    वाशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान लैनहैम के मशहूर श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी नारायणचार एल. दियालकोटे ने हिंदू र ...और पढ़ें

    ट्रंप ने प्रार्थना के साथ की दिन की शुरुआत

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में पहली रात बिताने के बाद शनिवार की शुरुआत राष्ट्रीय प्रार्थना के साथ की। इसमें हिंदू, सिख और अन्य धर्मों की प्रार्थना शामिल थी। इस दौरान पत्नी मेलेनिया, उप राष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी केरेन भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन के नेशनल कैथेड्रल में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान लैनहैम के मशहूर श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी नारायणचार एल. दियालकोटे ने हिंदू रीति से पूजा की। एक अन्य भारतवंशी जेसे सिंह ने सिख रीति से पूजा की। पारंपरिक ईसाई पादरियों के अलावा प्रार्थना सभा में इस्लाम, बौद्ध और बहाई धर्म के मौलवी तथा पुजारी भी शामिल थे।

    ट्रंप की ताजपोशी, भारतीय मूल के कई अमेरिकियों ने मनाया जश्न

    बिशप मैरियन एडगर बडे ने कहा कि यह क्षण राजनीतिक परिवर्तन का है। हमें अपने देश की विभिन्न परंपराओं के पवित्र ग्रंथों से शक्ति और साहस लेना चाहिए। गौरतलब है कि बराक ओबामा के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने पर प्रार्थना सभा में उमा मैसूरकर ने हिंदू रीति से पूजा की थी।

    रोजगार बचाने के लिए एशिया पैक्ट से बाहर निकलेगा अमेरिका