Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की ताजपोशी, भारतीय मूल के कई अमेरिकियों ने मनाया जश्न

    एशियाई प्रशांत अमेरिकी सलाहकार परिषद और एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति ने इस शानदार समारोह का आयोजन किया।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Sat, 21 Jan 2017 04:32 PM (IST)
    ट्रंप की ताजपोशी, भारतीय मूल के कई अमेरिकियों ने मनाया जश्न

    वाशिंगटन, पीटीआई। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। शुक्रवार को लाखों लोगों ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह में शिरकत की। देशभर से आए कई भारतीय मूल के अमेरिकीयों ने भी इस समारोह में शामिल हुए। इसके अलावा अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना समेत कई एशियाई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल हुए। एशियाई प्रशांत अमेरिकी सलाहकार परिषद और एशियाई अमेरिकी रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति ने इस शानदार समारोह का आयोजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्स्ट लेडी मेलेनिया और इवांका के साथ कोनवे भी बनीं फैशन आइकन

    इस मौके पर नवतेज सरना ने कहा "यह एशियाई सफलता का बड़ा उत्सव है। मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय मूल के अमेरिकी लोग इस बड़े सफल एशियाई समुदाय का हिस्सा हैं।" उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत जानकारी नहीं है कि भारतीय मूल के अमेरिकी भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत करने के लिए कितना बड़ी भूमिका अदा करेंगे।

    इस मौके पर साउथ कोरिया, अफगानिस्तान और श्री लंका के भी राजदूत मौजूद रहे।

    16 मिनट के भाषण में आेबामा की नीतियों को गलत बताते चले गए ट्रंप