Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने रद की उत्‍तर कोरिया के साथ होने वाली वार्ता

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 09:49 AM (IST)

    अमेरिका ने उत्‍तर कोरिया से होनी इंफॉर्मल टॉक को रद कर दिया है। उत्‍तर कोरिया के अधिकारियों को इस वार्ता के लिए वीजा भी जारी नहीं किया गया है।

    डोनाल्‍ड ट्रंप ने रद की उत्‍तर कोरिया के साथ होने वाली वार्ता

    वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ होने वाली वार्ता को रद कर दिया है। इसकी एक वजह अमेरिकी अधिकारियों द्वारा वीजा देने से इंकार करना भी माना जा रहा है। उत्तर कोरिया की तरफ से इस वार्ता का नेतृत्व उत्तर कोरिया में अमेरिकी अफेयर्स ब्यूरो के डायरेक्टर चोसन हुई करने वाले थे। यह वार्ता अगले सप्ताह न्यूयार्क में होने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनएन ने इस वार्ता में शामिल होने वाले दो अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस बैठक के बाबत पहले एक ईमेल किया गया था। इस बैठक को नेशनल कमेटी ऑन अमेरिकन फॉरन पॉलिसी जो कि एक एड्वोकेसी ग्रुप है, ने प्लान किया था। लेकिन बाद में एक ईमेल के द्वारा इस बैठक के रद होने और अधिकारियों को वीजा जारी न किए जाने की जानकारी दी गई है। अमेरिका ने यह कदम मलेशिया में उत्तर कोरिया सरकार के प्रमुख के सौतेले भाई किम जॉन्ग नाम की हत्या के बाद उठाया है।

    गौरतलब है कि 13 फरवरी को नाम की हत्या मलेशिया के कुआलामंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके ऊपर जहरीला पदार्थ डालकर कर दी गई थी। जिस वक्त उनकी हत्या की गई उस वक्त वह चीन के मकाऊ जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इसके लिए खास एजेंट का इस्तेमाल किया गया था।

    नेवी सचिव के लिए नामित ट्रंप के उम्मीदवार ने वापस लिया नाम
           
    ट्रंप ने तोड़ी 45 साल बाद पहली बार परंपरा, पत्रकारों के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे

    comedy show banner
    comedy show banner